ETV Bharat / state

भरतपुर शराब दुखांतिका मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में शराब दुखांतिका के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं, आरोपी के घर से पुलिस ने शराब बेचने के उपयोग में ली गई एक कार को भी जब्त किया है.

भरतपुर शराब दुखांतिका, Rajasthan Crime News
भरतपुर शराब दुखांतिका मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:42 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में शराब दुखांतिका के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

रूपवास थाना प्राभारी भोजाराम ने बताया कि चक सामरी गांव में अवैध शराब बेचने वाले फरार आरोपी रामेश्वर पुत्र भूपाली कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार रामेश्वर को भरतपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में जयपुर से शाहजहांपुर रवाना हुए मुस्लिम संगठन, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

थाना प्रभारी ने बताया कि छीतर का नगला निवासी नरेन्द्र के घर से शराब बेचने में उपयोग की गई एक कार को भी जब्त किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें, जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव समेत कई गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश भर में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया, इसके तहत पूर्व में शराब दुखांतिका मामले में पूर्व ने 6 आरोपी गिरफ्तार की जा चुके हैं.

भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव में शराब दुखांतिका के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

रूपवास थाना प्राभारी भोजाराम ने बताया कि चक सामरी गांव में अवैध शराब बेचने वाले फरार आरोपी रामेश्वर पुत्र भूपाली कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार रामेश्वर को भरतपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में जयपुर से शाहजहांपुर रवाना हुए मुस्लिम संगठन, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की

थाना प्रभारी ने बताया कि छीतर का नगला निवासी नरेन्द्र के घर से शराब बेचने में उपयोग की गई एक कार को भी जब्त किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें, जिले के रूपवास क्षेत्र के चक सामरी गांव समेत कई गांवों में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश भर में अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया, इसके तहत पूर्व में शराब दुखांतिका मामले में पूर्व ने 6 आरोपी गिरफ्तार की जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.