भरतपुर. जिले के नदबई के बैलारा चौराहे पर महाराजा सूरजमल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. देर रात लोगों की तरफ से आगजनी और पथराव की घटना करने के बाद पुलिस ने कुछ उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, घटनास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. बीती देर रात कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अधिकारी लगातार लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं. लोगों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. एसपी श्याम सिंह ने कहा कि हालात को 100 प्रतिशत कंट्रोल कर लेंगे.
इधर, देर रात की घटना के बाद भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ बैठकर चर्चा की. पूरे हालातों को लेकर के उच्च अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है.
पढ़ें : भरतपुर में अंबेडकर बनाम सूरजमल की प्रतिमा लगाने पर बवाल, अब मंत्री के पुत्र की एंट्री
बैलारा चौराहा पर प्रतिमा लगाने को लेकर चल रहे विवाद में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट लिखकर कहा, ये महाराजा सूरजमल और जाट सरदारी का अपमान है. वह शर्मनाक है. मैं सदैव अपने समाज के साथ हूं और रहूंगा. अनिरुद्ध सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गुरुवार दोपहर 1 बजे नदबई पहुंचने की बात भी लिखी है.