ETV Bharat / state

देहरादून से 65 हजार में खरीदकर लाए महिला को...खेत में छिपी महिला ने कॉल कर कहा, 'प्लीज मेरी हेल्प करो', - महिला को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर में एक महिला ने पुलिस से खुद को बचाने की गुहार लगाई. पुलिस ने तत्परता दिखाई और महिला की लोकेशन ट्रेस कर दस्तयाब कर लिया. पुलिस के अनुसार, महिला ने बताया कि तीन आरोपी उसे उत्तराखंड के देहरादून से 65 हजार रुपए में खरीद कर लाए थे. वे उसे यहां किसी को बेचने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर (Accused of woman trafficking arrested) लिया.

Accused of woman trafficking arrested after victim called police for help
खेत में छिपी महिला ने कॉल कर कहा, 'प्लीज मेरी हेल्प करो', पुलिस ने लोकेशन के आधार पर किया दस्तयाब, पकड़ा गया महिला को बेचने वाला आरोपी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:02 PM IST

भरतपुर. पुलिस अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल आया कि 'मैं एक खेत में से बोल रही हूं और कुछ लोग मुझे देहरादून से खरीद कर लाए हैं. अब मुझे वो बेचना चाहते हैं, प्लीज मेरी हेल्प करो'. महिला के कॉल के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर महिला को दस्तयाब कर एक आरोपी को धर (Accused of woman trafficking arrested) दबोचा. पुलिस की तत्परता से जहां महिला को बेचने से बचा लिया गया, वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल (Woman called police for help) आया. घबराई महिला ने बताया कि वह एक खेत में फसल में छुपी हुई है. उसे यह नहीं पता कि वह कौन सी जगह है. लेकिन कुछ लोग उसे देहरादून से खरीद कर लाए हैं और अब यहां पर किसी को बेचना चाहते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत महिला के कॉल की लोकेशन निकाली. थाना डीग सदर के प्रभारी हवा सिंह के व्हाट्सएप पर महिला के कॉल की लोकेशन सेंड की.

पढ़ें: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट

थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ लोकेशन सर्च करते हुए गांव सिनसिनी के खेत में पहुंचे और महिला को दस्तयाब कर लिया. साथ ही महिला की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव जाखुर निवासी आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने थाना सदर डीग में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी नरेंद्र सिंह समेत दो लोग उसे उत्तराखंड के देहरादून से 65 हजार रुपए में खरीद कर लाए थे. अब यहां उसे बेचने की फिराक में थे. लेकिन महिला ने मौका देखकर पुलिस को सूचना दे दी.

भरतपुर. पुलिस अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल आया कि 'मैं एक खेत में से बोल रही हूं और कुछ लोग मुझे देहरादून से खरीद कर लाए हैं. अब मुझे वो बेचना चाहते हैं, प्लीज मेरी हेल्प करो'. महिला के कॉल के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर महिला को दस्तयाब कर एक आरोपी को धर (Accused of woman trafficking arrested) दबोचा. पुलिस की तत्परता से जहां महिला को बेचने से बचा लिया गया, वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अभय कमांड सेंटर पर एक अज्ञात महिला का कॉल (Woman called police for help) आया. घबराई महिला ने बताया कि वह एक खेत में फसल में छुपी हुई है. उसे यह नहीं पता कि वह कौन सी जगह है. लेकिन कुछ लोग उसे देहरादून से खरीद कर लाए हैं और अब यहां पर किसी को बेचना चाहते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत महिला के कॉल की लोकेशन निकाली. थाना डीग सदर के प्रभारी हवा सिंह के व्हाट्सएप पर महिला के कॉल की लोकेशन सेंड की.

पढ़ें: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट

थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ लोकेशन सर्च करते हुए गांव सिनसिनी के खेत में पहुंचे और महिला को दस्तयाब कर लिया. साथ ही महिला की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव जाखुर निवासी आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने थाना सदर डीग में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी नरेंद्र सिंह समेत दो लोग उसे उत्तराखंड के देहरादून से 65 हजार रुपए में खरीद कर लाए थे. अब यहां उसे बेचने की फिराक में थे. लेकिन महिला ने मौका देखकर पुलिस को सूचना दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.