भरतपुर. आज से करीब 9 महीने पहले कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आरोपी ठग ने एक पीड़ित के खाते में सेंध लगाकर 1.45 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की. पुलिस ने मशक्कत के बाद झारखंड के जामताड़ा निवासी आरोपी ठग को देवघर से धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त कर उससे पूछताछ की जा रही है.
साइबर थाना प्रभारी अनीता मीणा ने बताया कि जुलाई 2022 को भरतपुर के एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर पर गैस कंपनी की शिकायत दर्ज की. उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आरोपी ठग ने पीड़ित के गूगल पे अकाउंट में सेंध लगा दी. पहली बार में पीड़ित के खाते से 99,898 रुपए काटे, उसके बाद दूसरी बार में 45,941 रुपए काट लिए. ऐसे आरोपी ने कुल 1 लाख, 45,839 रुपए ठग लिए.
पीड़ित ने उसी समय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी अनीता मीणा के नेतृत्व में साइबर टीम ने आरोपी के बैंक खाते की डिटेल को खंगाला और आरोपी को ट्रेस किया. उसके बाद टीम ने झारखंड के जामताड़ा निवासी आरोपी विशाल कुमार दास को देवघर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया है.
पढ़ें : Jaipur Bank Robbery : मरुधरा ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डकैती, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर ठगी में शामिल गैंग के अन्य आरोपियों की पहचान और निशानदेही करने में जुटी है. गौरतलब है कि झारखंड का जामताड़ा ऑनलाइन ठगी में देश का कुख्यात क्षेत्र है. इसी तरह से भरतपुर अलवर हरियाणा और उत्तर प्रदेश का मेवात क्षेत्र भी ऑनलाइन ठगी की वारदातों के लिए कुख्यात है.