कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की कैथवाडा थाना की पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने कार भी जब्त की.
कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को कैथवाडा थाने के सामने नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कैथवाडा की ओर से एक लाल रंग की ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. नाकाबंदी देख गाड़ी का चालक गाड़ी को वापस घुमाने लगा. जिस पर जाब्ते की मदद से गाड़ी को रोककर वापस घुमाने का कारण पूछा गया तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका.
पढ़ें- हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, वन्यजीवों के खाल और हथियार बरामद
इस पर उसको नीचे उतारकर उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अकरम उर्फ चिड़िया पुत्र उमरदीन निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी होना बताया. इसके बाद अवैध हथियार तथा गाड़ी को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि कैथवाडा थाना पुलिस ने लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है और अब तक काफी बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल चुके हैं.