डीग (भरतपुर). जिले के मांडेरा की रूंध में एक महिला के साथ कट्टे की नोक पर हुई 4 लाख 79 हजार रुपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से लूट की रकम भी बरामद की है. इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी भरत सिंह पुत्र बलवीर ठाकुर गांव मांडेरा थाना डीग का निवासी है. इस मामले में उपखंड के गांव चक घरवारी निवासी बीना ने डीग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भरत सिंह ठाकुर की वैन में बैठकर सूरतगढ़ जिला हनुमानगढ़ अपनी बहन के पास जाने के लिए डीग आई थी. इस दौरान उसने भरत सिंह को बताया था की वह दो-तीन दिन में मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपए अपनी बहन से लेकर डीग लौटेगी.
पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड
जिसके बाद अपने गांव जाने के लिए उसे फोन करेगी तो वो उसे वैन से घरवारी पहुंचा दे. इसके बाद 3 फरवरी की सुबह 9 बजे उसने फोन से भरत सिंह को वैन लेकर डीग बुलाया और वह उसकी वैन में बैठ गई. जैसे ही वैन मांडेरा पुलिस चौकी से चक घर बारी के लिए रवाना हुई पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने तेजी से आगे आकर वैन को रुकवाने का प्रयास किया.
जिस पर महिला ने वैन चालक भरत सिंह से वैन को तेज चलाने के लिए कहा. लेकिन भारत सिंह ने कहा कि ये लोग मेरे रिश्तेदार हैं और इनमें मेरे बुआ का लड़का चेतराम है, जो मथुरा का रहने वाला है. वैन के रुकते ही तीनों युवक वैन मे घुस आए और चेतराम ने कट्टा दिखाकर बैग में रखें 4 लाख 79 हजार रूपए लूट लिए. इसके अलावा कान से सोने के टॉप्स भी छीन लिए. जिसके बाद सभी फरार हो गए.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के मास्टरमाइंट भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की राशि भी बरामद की है. साथ ही लूट की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.