भरतपुर. एसीबी ने कोतवाली थाने में दो घूसखोर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. दोनों हेड कांस्टेबल ने परिवादी से उसके लड़के को कोर्ट में पेश करने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद परिवादी ने शुक्रवार को ACB में जाकर शिकायत की और ACB ने परिवादी के लड़के को पेश करते समय पुलिस को ट्रैप में लिया.
दरअसल वशीर खान नाम के व्यक्ति के लड़के सलमान की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी, लेकिन विगत दिनों सलमान और उसकी पत्नी में झगड़ा हो गया. जिसके बाद सलमान की पत्नी ने अपने परिजनों को भरतपुर बुलाया और वह कोतवाली थाने में झगड़े की शिकायत करने के लिए पहुंचे. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस सलमान को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन जब घर पर सलमान नहीं मिला, तो पुलिस सलमान के पिता वशीर को पकड़ कर थाने ले आई.
जैसे ही ये बात सलमान को पता लगी तो सलमान कोतवाली थाने पहुंचा. इसके बाद कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने वशीर को तो छोड़ दिया, लेकिन सलमान को धारा 151 के तहत मामला दर्जा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं कोतवाली थाने के दो हेड कांस्टेबल सतवीर और प्रह्लाद ने सलमान के पिता वशीर से कहा कि अगर वह उन्हें 2 हजार रुपए देगा, तो वे सलमान को आज ही कोर्ट में पेश कर देंगे. जिसके बाद वशीर ने ACB में इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ें- भरतपुरः GST जमा नहीं करा रहा था ठेकेदार, CGST टीम की कार्रवाई
इसके बाद जब सतवीर और प्रह्लाद दोनों पुलिसकर्मी सलमान को हाजिर करवाने के लिए ले जा रहे थे, तभी वशीर रिश्वत की राशि लेकर दोनों पुलिसकर्मियों के पास पहुचा और उनको जैसे ही घुस दी, वैसे ही ACB की टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं ACB के एडिशनल एसपी महेश मीना ने बताया कि आज परिवादी वशीर की ओर से दो पुलिसकर्मियों की रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद एसीबी की टीम वाशीर की शिकायत का सत्यापन किया और शिकायत सही होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.