भरतपुर. जिले के आगरा -जयपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद एक ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं ट्रोला चालक को पकड़ कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी कर दी.
ग्रामीणों का आरोप है कि लुधवाई टोल प्लाजा के पास आरटीओ की टीम खड़ी रहती है. सोमवार को भी आरटीओ टीम ने ट्रोला को पकड़ने का प्रयास किया और इसी दौरान ट्रोला चालक हड़बड़ा गया, जिससे यह हादसा हो गया. ग्रामीणों ने काफी समझाइश के बाद जाम खोला. सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद लुधावई टोल प्लाजा के पास पार गांव निवासी बाइक सवार गुड्डू (20) पुत्र मन्नू की ट्रोला की टक्कर से मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया, जिसे समझाइश कर खोल दिया.
पढ़ेंः Accident In Nagaur: नागौर में बड़ा सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत 11 घायल
पार गांव के सरपंच प्रतिनिधि गंभीर सिंह और लुधावई सरपंच गौरव का आरोप था कि आरटीओ टीम ने ट्रोला को पकड़ने का प्रयास किया और इसी दौरान ट्रोला चालक हड़बड़ा गया. इसी वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार गुड्डू की दुर्घटना में मौत हो गई. सरपंच गौरव का आरोप है कि यह पहली दुर्घटना नहीं है. आरटीओ कार्रवाई के दौरान ऐसे पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आरटीओ टीम लुधावई टोल प्लाजा पर वाहनों से अवैध वसूली करती है और वाहन चालक टीम से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते हैं. जिसकी वजह से दुर्घटना होती हैं.