भरतपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों का वितरण करने पहुंचे चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के सामने पानी की समस्या को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान मंत्री के सामने ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले.
चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव गावड़ी में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पट्टे वितरण करने के लिए पहुंचे थे. शिविर के दौरान गांव के दो पक्ष पानी की समस्या को लेकर मंत्री सुभाष गर्ग के पास पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच राज्य मंत्री के सामने ही कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में ये कहासुनी झगड़े में तबदील हो गई और चिकित्सा मंत्री के सामने ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चलने लगे.
झगड़े को देख चिकित्सा राज्यमंत्री गाड़ी में बैठ कर मौके से रवाना हो गए. साथ ही पुलिस प्रशासन भी झगड़े को शांत करने के बजाय मंत्री के साथ ही रवाना हो लिए. मौके पर सीओ सिटी सतीश वर्मा भी मौजूद थे. लेकिन वह झगड़े को शांत करने के बजाय गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. उपखंड अधिकारी देवेंद्र परमार ने ग्रामीणों को समझाया और झगड़े को शांत कराया. अधिकारियों को शिविर को बीच में ही रोककर बंद करना पड़ा और मौके से अधिकारी रवाना हो गए.