भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में सोमवार दोपहर बाद अचानक से आग लग गई, जिससे गांव के करीब 7 छप्पर पोस घर जलकर राख हो गए. आग लगने से घरों में रखी 900 ग्राम चांदी, हजारों रुपए की नकदी और अन्य सामान जल गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गांव डुमरिया के जाटव बस्ती में अचानक से आग लग गई. आग तेजी से फैलती गई और एक के बाद एक 7 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही गांव में हाहाकार मच गया और लोग आग बुझाने में जुट गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर दमकल ने भी पहुंच गई और लोगों के सहयोग से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका.
इनके घर जले
जानकारी के अनुसार गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र पूरन, मुरारी पुत्र पूरन चंद, लच्छो देवी पत्नी पूरन चंद, अमरवती पत्नी प्रेम सिंह, विद्या देवी पत्नी राम प्रसाद, राकेश पुत्र ज्ञान सिंह और किशन सिंह पुत्र सुमेरा जाटव के घर जल गए.
पढ़ें- पटवारी का धरना 8वें दिन भी जारी, बीकानेर संभाग के सैकड़ों पटवारियों ने दिया धरना
जानकारी के अनुसार आगजनी में मुरारी पुत्र पूरन चंद के घर में रखा एक तोला सोना, 400 ग्राम चांदी व 15 हजार रुपए समेत घर का सामान जल गया. वहीं ओमप्रकाश पुत्र पूरन के घर में भी 500 ग्राम चांदी और 50 हजार रुपए नकद समेत अनाज, पशुओं का चारा आदि जलकर खाक हो गए. अन्य घरों में भी घरेलू सामान जल गया.