ETV Bharat / state

भरतपुर: बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने की भूख हड़ताल, घर भेजने की मांग पर अड़े

भरतपुर के बयाना कस्बे में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने घर भेजने की मांग करते हुए खाने का बहिष्कार कर दिया. लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उन्हें 20 दिनों से क्वॉरेंटाइन कर रखा है. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन फिर भी उन्हें घर नहीं भेजा जा रहा है.

Strike in Quarantine, बयाना क्वॉरेंटाइन न्यूज
बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने की भूख हड़ताल
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:28 PM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रशासन को सोमवार को बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने घर भेजने की मांग करते हुए खाने का बहिष्कार कर दिया. यहां भर्ती लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उन्हें 20 दिन से क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है, बावजूद उसके उन्हें घर नहीं भेजा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी.

बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने की भूख हड़ताल

जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे के क्वॉरेंटाइन सेंटर जीएनएम कॉलेज में भर्ती कसाई पाड़ा के 56 लोगों ने सोमवार सुबह नाश्ता तो कर लिया, लेकिन दोपहर को जैसे ही उनको खाना पहुंचाया गया तो उन्होंने खाने का बहिष्कार कर दिया. सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को दी, जिन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर मरीजों से काफी समझाइश की. इसके बावजूद मरीजों ने खाना नहीं खाया.

कर रहे घर भेजने की मांग

जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों को जिला प्रशासन ने 20 दिन से अधिक समय से क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. उनकी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, लेकिन उसके बाद ही प्रशासन उन्हें अपने घर नहीं भेज रहा है. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों ने प्रशासन से उन्हें अपने घर भेजने की मांग की है.

पढ़ें- जैसलमेर में कोरोना के कहर के बीच पीलिया ने पसारे पांव, आंकड़े पहुंचे 500 के पार

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 114 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से सर्वाधिक 98 मरीज बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के हैं. ऐसे में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए बयाना कस्बा के काफी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए क्वॉरेंटाइन भी किया हुआ है.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रशासन को सोमवार को बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने घर भेजने की मांग करते हुए खाने का बहिष्कार कर दिया. यहां भर्ती लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उन्हें 20 दिन से क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है, बावजूद उसके उन्हें घर नहीं भेजा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी.

बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों ने की भूख हड़ताल

जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे के क्वॉरेंटाइन सेंटर जीएनएम कॉलेज में भर्ती कसाई पाड़ा के 56 लोगों ने सोमवार सुबह नाश्ता तो कर लिया, लेकिन दोपहर को जैसे ही उनको खाना पहुंचाया गया तो उन्होंने खाने का बहिष्कार कर दिया. सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को दी, जिन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर मरीजों से काफी समझाइश की. इसके बावजूद मरीजों ने खाना नहीं खाया.

कर रहे घर भेजने की मांग

जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 56 लोगों को जिला प्रशासन ने 20 दिन से अधिक समय से क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. उनकी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, लेकिन उसके बाद ही प्रशासन उन्हें अपने घर नहीं भेज रहा है. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों ने प्रशासन से उन्हें अपने घर भेजने की मांग की है.

पढ़ें- जैसलमेर में कोरोना के कहर के बीच पीलिया ने पसारे पांव, आंकड़े पहुंचे 500 के पार

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 114 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से सर्वाधिक 98 मरीज बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के हैं. ऐसे में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए बयाना कस्बा के काफी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए क्वॉरेंटाइन भी किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.