भरतपुर. कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व परेशान है. इसके उपचार के लिए ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सभी देश दवाई तैयार करने में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सारे हालातों के बीच भरतपुर में एक सुखद परिणाम सामने आया है. भरतपुर के आयुष विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनके द्वारा तैयार किया गया काढ़ा, कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में काफी कारगर सिद्ध हो रहा है. इतना ही नहीं कोविड केयर सेंटर पर मरीजों को नियमित रूप से कराए जाने वाला योगाभ्यास भी काफी मददगार साबित हो रहा है.
विभागीय अधिकारियों की मानें तो बीते 2 माह में इस आयुर्वेदिक काढ़े के सेवन से अब तक 487 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ईटीवी भारत में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो आयुर्वेदिक काढ़े के कई औषधीय गुणों के बारे में जानकारी मिली.
विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संजीव तिवारी ने बताया कि आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद भरतपुर के आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने कई औषधियों से मिलाकर आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया. इस काढ़े का कोविड केयर सेंटर और आरबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 अप्रैल से नियमित रूप से सेवन करवाया जा रहा है. अब तक इस काढ़े के सेवन से काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं. डॉ. संजीव तिवारी ने बताया कि जून और जुलाई महीने में करीब 487 कोरोना संक्रमित मरीज सिर्फ काढ़े का सेवन करके और योगा से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
पढ़ें- स्पेशल: बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, बर्बादी की कगार पर फसलें
5 दिन में 69% मरीज स्वस्थ
टीम प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश दीक्षित का दावा है कि भरतपुर के कोविड केयर सेंटर त्रिरत्न अंबेडकर प्रशिक्षण छात्रावास भरतपुर एवं अनुसूचित महिला छात्रावास पुष्प वाटिका कॉलोनी में कुल 234 कोरोना संक्रमित मरीज पंजीकृत हुए. इनमें से 29 मरीज सिर्फ 4 दिन में, 109 मरीज 7 दिन में एवं 94 मरीज 10 से 15 दिन में स्वस्थ होकर घर लौट गए. इनमें से 2 मरीजों को आरबीएम अस्पताल रेफर करना पड़ा.
इसी प्रकार जुलाई में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जुलाई माह के दौरान कुल 255 कोरोना संक्रमित मरीज पंजीकृत हुए, जिनमें से 176 मरीज (69.01%) काढ़े का सेवन कर और नियमित योगा कर के सिर्फ 5 दिन में स्वस्थ हो गए. बाकी 79 मरीज 10 से 15 दिन में स्वस्थ हो गए. यानी इन मरीजों को पूरी तरह से आयुर्वेदिक काढ़ा एवं योगा कराया गया. इनको किसी प्रकार की एलोपैथिक दवाई नहीं दी गई.
इन औषधियों से तैयार किया गया काढ़ा
आयुर्वेदिक रसायनशाला भरतपुर के प्रबंधक डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रसायन शाला में 12 प्रकार की औषधियों से काढ़ा तैयार किया जा रहा है. मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने एवं जल्द स्वस्थ करने के लिए काले में अश्वगंधा चूर्ण, कंटकारी, तालीसपत्र, मुलेठी, तुलसी पंचांग, हरिद्रा, काली मिर्च, लौंग, सोंठ, मुनक्का, दालचीनी, गिलोय आदि के मिश्रण से काढ़ा तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें- स्पेशल: तकनीकी खामी बनी रोड़ा, करीब 7 हजार प्रवासी मजदूर हुए राशन से महरूम
रसायनशाला से 10 जिलों में काढ़ा सप्लाई
आयुर्वेदिक रसायनशाला भरतपुर के प्रबंधक डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भरतपुर की आयुर्वेदिक रसायनशाला से 10 जिलों में आयुर्वेदिक काढ़ा सप्लाई. इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अलवर और दौसा जिले शामिल हैं. डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि भरतपुर जिले में अब तक 600 किलो आयुर्वेदिक काढ़ा सरकारी कार्यालयों, अस्पताल, कोरोना केयर सेंटर एवं कोरोना वारियर्स के लिए वितरित किया जा चुका है.
हर दिन एक घंटे योगाभ्यास
टीम प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश दीक्षित ने बताया कि कोविड केयर सेंटर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को हर दिन शुभ है, 6:30 बजे से 7:30 बजे तक 1 घंटे योगाभ्यास कराया जाता है. उसके बाद सुबह 8:30 बजे 20-20 मिली. मात्रा में आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जाता है. गौरतलब है कि रविवार देर शाम तक भरतपुर जिले में कुल 2906 कोरना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2428 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 65 मरीजों की मौत हो चुकी है.