भरतपुर. पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संर्घष में 3 महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार देर रात को एक बच्चे ने पटाखा जला दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष में पटाखा चलाने का विरोध किया. इस दौरान रमजान और फज्जू दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी भाटा से जंग हो गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर भी चले. इस घटना में करीब दर्जनभर महिला, पुरुष घायल हो गए. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.