ETV Bharat / state

भरतपुर में निकले 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - भरतपुर कोरोना अपडेट

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को फिर से 29 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं जिले में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऐसे में जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2331 पर पहुंच गई है.

bharatpur news, etv bharat hindi news
29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:35 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को फिर से 29 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं जिले में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऐसे में जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2331 पर पहुंच गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 49 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में 29 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से भरतपुर शहर के साथ ही बयाना कस्बा में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं. बयाना में 8, कुम्हेर में 2, डीग में 1, नदबई में 1, रूपवास में 3 और सेवर में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं भरतपुर शहर के रनजीत नगर, सुभाष नगर, बृज नगर, पुष्पवाटिका कॉलोनी और गिर्राज कॉलोनी में कुल 9 पॉजिटिव मरीज मिले.

पढ़ेंः बारां: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश

साथ ही जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले के 790 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में लोगों को सावधानी रखने की ज्यादा जरूरत है. ऐसे में घर से निकलते समय मास्क लगाकर ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 37,072 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 33,299 की रिपोर्ट नेगेटिव और 2331 पॉजिटिव पाए गए. जिले में पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों में से 258 प्रवासी लोग हैं. फिलहाल जिले में 302 एक्टिव केस हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर में 58 और आरबीएम अस्पताल में 23 मरीजों का उपचार चल रहा है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को फिर से 29 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं जिले में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऐसे में जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2331 पर पहुंच गई है. साथ ही मृतकों की संख्या 49 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में 29 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से भरतपुर शहर के साथ ही बयाना कस्बा में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं. बयाना में 8, कुम्हेर में 2, डीग में 1, नदबई में 1, रूपवास में 3 और सेवर में 5 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं भरतपुर शहर के रनजीत नगर, सुभाष नगर, बृज नगर, पुष्पवाटिका कॉलोनी और गिर्राज कॉलोनी में कुल 9 पॉजिटिव मरीज मिले.

पढ़ेंः बारां: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश

साथ ही जिले में अब तक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले के 790 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में लोगों को सावधानी रखने की ज्यादा जरूरत है. ऐसे में घर से निकलते समय मास्क लगाकर ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 37,072 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 33,299 की रिपोर्ट नेगेटिव और 2331 पॉजिटिव पाए गए. जिले में पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों में से 258 प्रवासी लोग हैं. फिलहाल जिले में 302 एक्टिव केस हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर में 58 और आरबीएम अस्पताल में 23 मरीजों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.