भरतपुर. जिले में इस बार मानसून में गत वर्ष की तुलना में 1 लाख अधिक पौधे लगाए जाएंगे. वन विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले की दस नर्सरियों में वितरण के लिए 19 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. ये पौधे 1 जुलाई से वितरित किए जाएंगे. इनमें औषधीय पौधों के साथ ही फलदार, छायादार और 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे शामिल हैं.
जिले की 10 नर्सरियों में पौधे तैयार : वन विभाग के रेंजर प्रशांत सिंह ने बताया कि इस बार राजस्थान सरकार की नवीन 6-12 माह योजना के तहत जिले भर में पौधारोपण के लिए 19 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं. ये सभी पौधे जिले की 10 नर्सरियों में तैयार किए जा रहे हैं. इनमें भरतपुर की केंद्रीय पौधशाला में 3.50 लाख पौधे, कंपनी बाग पौधशाला में 50 हजार, बयाना में 3 लाख, कामां में 1.50 लाख, वैर में 1.50 लाख, डीग और सीकरी की पौधशाला में 1-1 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
पढ़ें. वन विभाग मानसून में 50 हजार बीघा में करेगा पौधारोपण
दो श्रेणी के पौधे किए तैयार : रेंजर प्रशांत सिंह ने बताया कि इस बार घर-घर औषधि योजना के पौधे भी नवीन योजना के अंतर्गत तैयार और वितरित किए जाएंगे. इसके तहत दो श्रेणी के पौधे 6 माह और 12 माह के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. अधिकतर पौधे तैयार कर लिए गए हैं. नर्सरियों में कुल 40 प्रकार के औषधीय, फलदार और छायादार पौधे तैयार किए गए हैं. इनमें अनार, नींबू, आंवला, जामुन, अमरूद, बेलपत्र, नीम, शीशम, करंज, कनेर, हरश्रृंगार, गुलमोहर, आंवला, अमलतास, बहेड़ा, केसर श्यामा, कदंब, खैर, पीपल, बरगद, गूलर आदि शामिल हैं.
9 से 15 रुपए कीमत : रेंजर प्रशांत ने बताया कि गत वर्ष जिले में 18 लाख पौधे वितरित किए गए थे. ऐसे में इस बार जिले में गत वर्ष से 1 लाख अधिक पौधों का लक्ष्य मिला है. ये पौधे नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत समिति क्षेत्र और चरागाहों आदि के लिए अलग-अलग तैयार किए गए हैं. सरकारी विभागों के साथ ही सामान्य व्यक्ति भी पौधे खरीद सकेंगे. इनकी कीमत 9 रुपए से 15 रुपए तक कीमत रखी गई है.