ETV Bharat / state

18+वाले लोग अधिक से अधिक कराएं अपना वैक्सीनेशन: कामां विधायक जाहिदा खान - bharatpur kaman latest news'

भरतपुर के कामां कस्बा में रविवार से अलग-अलग चार जगहों पर 18+ वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. इसके साथ ही विधायक जाहिदा खान ने क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरते हुए अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने की अपील की.

Vaccination in Kaman
कामां 18+के लोगों का शुरू हुआ वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:38 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा में रविवार से अलग-अलग चार स्थानों पर 18+ वालों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. जहां कामां विधायक जाहिदा खान ने क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. इसके अलावा विधायक जाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 18 प्लस को निशुल्क वैक्सीनेशन का जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

उसमें कामां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को निशुल्क टीकाकरण कराने के लिए 3 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रविवार से कामां कस्बे में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को निशुल्क वैक्सीन कामां कस्बे के राजकीय बालिका विद्यालय गर्ल्स स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल, राजकीय गोपीनाथ विद्यालय और पंचायत समिति कार्यालय में राजकीय कर्मचारियों के परिवार जनों का टीकाकरण किया जा रहा है.

पढ़ें: 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन

वहीं, क्षेत्र के लोग आरोग्य सेतु एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं. इसके साथ ही वैक्सीनेशन से क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए. साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. आवश्यक रूप से मास्क लगाएं और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए कोरोना की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण पर जीत हासिल की जा सके.

टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह..

बता दें कि कामां कस्बे में टीकाकरण के लिए बनाए गए चार अलग-अलग सेंटरों पर सुबह 9 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होना था, लेकिन युवाओं में इतना उत्साह देखा गया कि वह निर्धारित टाइम से पहले ही टीकाकरण स्थल पर पहुंच गए और अपना-अपना टीकाकरण कराया. टीकाकरण के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और चार स्थानों पर 800 लोगों ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को टीकाकरण किया गया.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा में रविवार से अलग-अलग चार स्थानों पर 18+ वालों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. जहां कामां विधायक जाहिदा खान ने क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की अपील की है. इसके अलावा विधायक जाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 18 प्लस को निशुल्क वैक्सीनेशन का जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.

उसमें कामां विधानसभा क्षेत्र के लोगों को निशुल्क टीकाकरण कराने के लिए 3 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रविवार से कामां कस्बे में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को निशुल्क वैक्सीन कामां कस्बे के राजकीय बालिका विद्यालय गर्ल्स स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल, राजकीय गोपीनाथ विद्यालय और पंचायत समिति कार्यालय में राजकीय कर्मचारियों के परिवार जनों का टीकाकरण किया जा रहा है.

पढ़ें: 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन

वहीं, क्षेत्र के लोग आरोग्य सेतु एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं. इसके साथ ही वैक्सीनेशन से क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए. साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. आवश्यक रूप से मास्क लगाएं और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए कोरोना की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण पर जीत हासिल की जा सके.

टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह..

बता दें कि कामां कस्बे में टीकाकरण के लिए बनाए गए चार अलग-अलग सेंटरों पर सुबह 9 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होना था, लेकिन युवाओं में इतना उत्साह देखा गया कि वह निर्धारित टाइम से पहले ही टीकाकरण स्थल पर पहुंच गए और अपना-अपना टीकाकरण कराया. टीकाकरण के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और चार स्थानों पर 800 लोगों ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को टीकाकरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.