कामां (भरतपुर). कामां नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस की गीता खंडेलवाल को अध्यक्ष निर्वाचित कराने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेसी खेमे के सभी पार्षदों को सोमवार को विधायक जाहिदा खान की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीचन्द गौड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जलीस खान की ओर से सदस्यता ग्रहण कराई गई.
उल्लेखनीय है कि कामां नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर 3 पार्षद जीत कर आए थे. इन तीन पार्षदों को मिलाकर पालिका अध्यक्ष सहित कुल 20 पार्षदों ने अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गीता खंडेलवाल के पक्ष में मतदान किया था. 3 कांग्रेसी पार्षदों के अलावा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 3 पार्षदों धीरज अवस्थी, उदयभान यादव, मीरा देवी सहित 16 निर्दलीय पार्षदों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई. पार्षदों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि कामाां नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बन चुका है. विकास में कड़ी से कड़ी जुड़ चुकी है. सभी पार्षद मिलजुल कर कामां कस्बे का चौमुखी विकास की रूपरेखा तय करें.
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़ाजान की पूर्व सरपंच शहनाज खॉन, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, पहाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमजद खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
पढ़ें- भरतपुर: रायपुर विवाद में नया मोड़, कुछ असामाजिक तत्वों ने किया महापंचायत का आयोजन, जबरन बना रहे दबाव
कांग्रेस की ओर से कस्बे में चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चंद्र गौड़ ने बताया कि कामां नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जा सके जिसके लिए सभी पार्षदों को सदस्यता बुक उपलब्ध करा दी गई हैं जो कस्बा के लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे.