डीग (भरतपुर). डीग थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता गांव के श्मशान के पास झाड़ियों में बेहोश मिली. जिसके बाद उसने बताया कि एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ ज्यादती की.
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जेफ, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों से बात की. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 10 जून की रात करीब 9 बजे उसकी बेटी खाना खा कर उसके साथ सो गई. रात करीब 12 बजे उसने देखा कि उसकी लड़की कमरे में नहीं है. परिजनों ने उसकी तलाश की पर वह नहीं मिली. सुबह लड़की गांव के श्मशान के पास झाड़ियों में बेहोश मिली. जिसके बाद लड़की ने मां को सारी बात बताई.
यह भी पढ़ें. गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता कलंकित, 4 शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी के बाद पीड़िता का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराया. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस रिपोर्ट में गांव में पानी की टंकी पर काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.