भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव इंद्रौली के गूर्जर मोहल्ले में अचानक 11000 केवी का विद्युत तार टूट कर गिर (11 thousand kv power line collapsed in Bharatpur) गया. जिससे 2 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति झुलस गया. ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताया है.
सरपंच अशोक कुमार सैनी ने बताया कि इन्दौली गांव निवासी भगवान पुत्र हरीचन्दी सैनी गौवंश को चराने के लिए जंगल ले जा रहा था. अचानक 11000 केवी का विद्युत तार टूट कर गिर गया. दोनों गौवंश की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग भगवान विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरीके से झुलस गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए झुलसे हुए भगवान को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने भगवान को प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की सहायता से जयपुर लेकर रवाना हो गए. घटना को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत निगम के प्रति खासा आक्रोश है. ग्रामीणों की ओर से पूर्व में लिखित एवं मौखिक शिकायत देते हुए आबादी से 11000 केवी के तार हटाने की मांग की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़े:11 हजार केवी के तारों से खेत में लगी आग, जलकर राख हुई फसल