बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना से शनिवार को एक और मौत की सूचना आई. बालोतरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया. जहां रास्ते में मरीज ने दम तोड़ दिया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है, उसकी चार दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे बालोतरा उपखण्ड स्तर पर बने कोविड केयर सेंटर सिवांची मालाणी में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां उसकी शनिवार दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से जोधपुर रेफर कर दिया गया. बीच रास्ते में कल्याणपुर के पास युवक की मौत हो गई.
पढ़ें: हनुमानगढ़: बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दाह संस्कार को लेकर विवाद
उपखंड में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कई लोगों की जान कोरोना के चलते जा चुकी है. बालोतरा में 758 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार आम लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2095 पहुंच गई है. जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 1830 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए और 248 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.