ETV Bharat / state

बाड़मेर में कुष्ठ रोग और पोलियो अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन... - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

बाड़मेर में कुष्ठ रोग निवारण और प्लस पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को जीएनएम नर्सिंग सेंटर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आशा सहायिका का नर्सिंगकर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोग निवारण के लिए जागरूक किया गया.

Workshop on polio campaign in Barmer, बाड़मेर में पोलियो अभियान को लेकर कार्यशाला
जागरूकता वाहन रैली
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:56 PM IST

बाड़मेर. कुष्ठ रोग निवारण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और 31 जनवरी से तीन दिवसीय शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान के तहत शनिवार को जीएनएम नर्सिंग सेंटर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी सी दीपन और जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया उपस्थित रहे.

जागरूकता वाहन रैली

इस कार्यशाला में आशा सहायिका का नर्सिंगकर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोग निवारण के लिए जागरूक किया गया. इस कार्यशाला के दौरान 31 जनवरी को मनाए जाने वाले प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशा सहायिका, नर्सिंग छात्र छात्राओं को निर्देशित किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए बाड़मेर सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. इसके साथ ही 31 जनवरी से तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है, इसको लेकर भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

पढ़ें- इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर कुष्ठ रोग निवारण और प्लस पोलियो टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे, ताकि कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म किया जा सके. साथ ही तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान में भी जिले में जीरो से 5 वर्ष तक के 4 लाख 30 हजार बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आज कार्यशाला भी आयोजित की गई, ताकि प्लस पोलियो के अभियान को सफल बनाया जा सके.

बाड़मेर. कुष्ठ रोग निवारण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और 31 जनवरी से तीन दिवसीय शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान के तहत शनिवार को जीएनएम नर्सिंग सेंटर के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी सी दीपन और जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया उपस्थित रहे.

जागरूकता वाहन रैली

इस कार्यशाला में आशा सहायिका का नर्सिंगकर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ रोग निवारण के लिए जागरूक किया गया. इस कार्यशाला के दौरान 31 जनवरी को मनाए जाने वाले प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशा सहायिका, नर्सिंग छात्र छात्राओं को निर्देशित किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए बाड़मेर सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. इसके साथ ही 31 जनवरी से तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हो रही है, इसको लेकर भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

पढ़ें- इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट: चिट्ठी में सामने आया ईरानी कनेक्शन

उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर कुष्ठ रोग निवारण और प्लस पोलियो टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे, ताकि कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म किया जा सके. साथ ही तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान में भी जिले में जीरो से 5 वर्ष तक के 4 लाख 30 हजार बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आज कार्यशाला भी आयोजित की गई, ताकि प्लस पोलियो के अभियान को सफल बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.