गुड़ामालानी (बाड़मेर). गुड़ामालानी थाना एरिया के रतनपूरा में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को टांके से बाहर निकाला और गुड़ामालानी स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.
पुलिस की सूचना पर परिजन मोर्चरी पहुंचे और दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामला दर्ज किया गया है. आत्महत्या की घटना में कपिला (22) पत्नी किशना राम, कबीरा (4) और तनुजा (2) महीने की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: महिला ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया, गुड़ामालानी क्षेत्र के रतनपुरा इलाके में एक महिला अपने दो मासूम बेटियों के साथ टांके में कूद गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवा कर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: शक में सुसाइड: रात को घर में नहीं मिली पत्नी, तो खफा पति ने जहर खाकर दी जान
उन्होंने बताया, पीहर पक्ष ने किसी पर संदेह नहीं जताते हुए रिपोर्ट पेश की है. प्रथम दृष्टया बात सामने आई है महिला की 5-6 साल पहले शादी हुई थी और उसे दो बेटियां थीं. बेटा नहीं होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. फिलहाल, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.