ETV Bharat / state

जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Train Derailed in Rajasthan

Train Derailed in Rajasthan, बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन का पहिया पटरी से नीचे उतर गया. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के आगे पशु आने से ये हादसा घटित हुआ.

जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी
Jodhpur-Palanpur train derails
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 10:54 AM IST

जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी

बालोतरा. जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन का पहिया पटरी से नीचे उतर गया. ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर बाल-बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे एक पशु आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

दरअसल, ट्रेन जोधपुर से पालनपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान समदड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पहले पैसेंजर ट्रेन के आगे एक पशु आ जाने से इंजन के पीछे वाली डिब्बे का एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया. रेल पायलट ने घटना का आभास होते ही सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर बाल-बाल बच गए. हालांकि, घटना से ट्रेन में बैठे पैसेंजरों में डर का माहौल बन गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सभी यात्री सुरक्षित : ट्रेन में बैठे पैसेंजरों के अनुसार रविवार शाम 7 बजे जोधपुर से यह ट्रेन रवाना हुई. समदड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ट्रेन की अचानक तेज आवाज आई और ब्रेक लगने से धक्का भी लगा. अचानक ट्रेन के रुकने से सब डर गए. पैसेंजर्स ने नीचे उतर कर देखा तो पता चला कि ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया नीचे उतर गया. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान के बीकानेर में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे, ये रूट हुए प्रभावित

अब ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में आई त्रुटि : जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम (डिवीजन रेलवे मैनेजर) पंकज सिंह के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने उन्हें घटना के बारे में बताया कि समदड़ी रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे ट्रैक पर एक पशु आ गया था. सुरक्षा के लिहाज से पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. उन्होंने बताया कि पशु ट्रेन के नीचे की तरफ फंस गया था, जिससे ऐसी स्थिति बनी कि एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. डीआरएम पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में त्रुटि आ गई है. उसको ठीक करवाकर ट्रेन को हटाया जाएगा. ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

जोधपुर-पालनपुर ट्रेन हुई बेपटरी

बालोतरा. जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन का पहिया पटरी से नीचे उतर गया. ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर बाल-बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे एक पशु आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

दरअसल, ट्रेन जोधपुर से पालनपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान समदड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पहले पैसेंजर ट्रेन के आगे एक पशु आ जाने से इंजन के पीछे वाली डिब्बे का एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया. रेल पायलट ने घटना का आभास होते ही सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर बाल-बाल बच गए. हालांकि, घटना से ट्रेन में बैठे पैसेंजरों में डर का माहौल बन गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सभी यात्री सुरक्षित : ट्रेन में बैठे पैसेंजरों के अनुसार रविवार शाम 7 बजे जोधपुर से यह ट्रेन रवाना हुई. समदड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ट्रेन की अचानक तेज आवाज आई और ब्रेक लगने से धक्का भी लगा. अचानक ट्रेन के रुकने से सब डर गए. पैसेंजर्स ने नीचे उतर कर देखा तो पता चला कि ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया नीचे उतर गया. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान के बीकानेर में पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे, ये रूट हुए प्रभावित

अब ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में आई त्रुटि : जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम (डिवीजन रेलवे मैनेजर) पंकज सिंह के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने उन्हें घटना के बारे में बताया कि समदड़ी रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे ट्रैक पर एक पशु आ गया था. सुरक्षा के लिहाज से पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. उन्होंने बताया कि पशु ट्रेन के नीचे की तरफ फंस गया था, जिससे ऐसी स्थिति बनी कि एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. डीआरएम पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में त्रुटि आ गई है. उसको ठीक करवाकर ट्रेन को हटाया जाएगा. ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.