बाड़मेर. समदड़ी क्षेत्र के देवड़ा गांव में शिव मंदिर निर्माण को लेकर 75 फीट जमीन खाली छोड़ी थी. लेकिन पास ही के एक पुजारी ने मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
निर्माण कार्य शुरू हुए 1 महीना 20 दिन हो गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. जिसके चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मंदिर की जमीन पर हो रहे कब्जा मुक्त कर कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए ग्रामीणों के अनुसार 35 साल पहले कुछ लोगों ने गांव में शिव मंदिर के निर्माण के लिए 75 फीट का एक भूखंड खाली छोड़ा था. लेकिन इसके पास ही रह रहे, एक पुजारी ने इस भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसको लेकर कई बार उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ें- बाड़मेर: भील समाज के परिवारों को बेघर करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू
ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी की ओर से पिछले 1 महीना 20 दिन से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते मंगलवार को हम बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आए हैं, और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है. मंदिर की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक कर नियमानुसार कार्रवाई कर भूखंड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए.