ETV Bharat / state

बाड़मेर: पटवार संघ की राह पर चलें ग्राम विकास अधिकारी संघ, 17 मार्च तक मांगे नहीं माने जाने पर विधानसभा का करेंगे घेराव - पटवार संघ धरना प्रदर्शन

बाड़मेर में लगातार पिछले एक महीने से पटवार संघ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत अब उसी राह पर ग्राम विकास अधिकारी संघ चलने की तैयारी कर की ली है. बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिला कलेक्टर और मुख्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें 17 मार्च तक सरकार ने उनकी सात सूत्री मांगे नहीं मानी तो जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पटवार संघ की राह पर चलें ग्राम विकास अधिकारी संघ
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:00 PM IST

बाड़मेर. जिले में लगातार पिछले 1 महीने से पटवार संघ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उसी राह पर ग्राम विकास अधिकारी संघ चलने की तैयारी कर की ली है. बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिला कलेक्टर और मुख्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर अल्टीमेट दिया है. जिसमें 17 मार्च तक सरकार ने उनकी सात सूत्री मांगे नहीं मानी तो जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे.

पटवार संघ की राह पर चलें ग्राम विकास अधिकारी संघ

ग्राम विकास अधिकारी संघ पिछले एक माह से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने संघ की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते बुधवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान को ज्ञापन दिया है. वहीं, संघ जिलाध्यक्ष मूलाराम पुनिया ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. फिर भी सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसी कड़ी में जिला कलेक्टर बाड़मेर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया है. मुलाराम पूनिया ने बताया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के संपादन हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर विथ मशीन के 9168 पद स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक कहीं पर उनकी नियुक्ति नहीं हुई है.

पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल

जिसपर मुख्य मांगों में 3600 ग्रेड पे देकर वेतन विसंगति दूर करने, नई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती और 5 वर्षों से पेंडिंग पदोन्नति नहीं होने सहित उनकी प्रमुख तीन मांगे हैं. समय रहते अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आगामी 17 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे और रैली निकालकर महा सत्याग्रह महायज्ञ करेंगे.

बाड़मेर. जिले में लगातार पिछले 1 महीने से पटवार संघ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उसी राह पर ग्राम विकास अधिकारी संघ चलने की तैयारी कर की ली है. बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिला कलेक्टर और मुख्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर अल्टीमेट दिया है. जिसमें 17 मार्च तक सरकार ने उनकी सात सूत्री मांगे नहीं मानी तो जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे.

पटवार संघ की राह पर चलें ग्राम विकास अधिकारी संघ

ग्राम विकास अधिकारी संघ पिछले एक माह से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने संघ की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते बुधवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान को ज्ञापन दिया है. वहीं, संघ जिलाध्यक्ष मूलाराम पुनिया ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. फिर भी सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसी कड़ी में जिला कलेक्टर बाड़मेर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया है. मुलाराम पूनिया ने बताया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के संपादन हेतु कंप्यूटर ऑपरेटर विथ मशीन के 9168 पद स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक कहीं पर उनकी नियुक्ति नहीं हुई है.

पढ़ें: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टारगेट से पहले फटा गोला, BSF का एक जवान शहीद, 3 गंभीर घायल

जिसपर मुख्य मांगों में 3600 ग्रेड पे देकर वेतन विसंगति दूर करने, नई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती और 5 वर्षों से पेंडिंग पदोन्नति नहीं होने सहित उनकी प्रमुख तीन मांगे हैं. समय रहते अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आगामी 17 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे और रैली निकालकर महा सत्याग्रह महायज्ञ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.