ETV Bharat / state

बिजली चोरी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची सतर्कता टीम...महिलाओं ने तलवार से किया हमला - बाड़मेर में सतर्कता टीम पर तलवार से हमला

बाड़मेर में विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची सतर्कता टीम पर महिलाओं ने तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद सतर्कता टीम के अधिकारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि सतर्कता टीम को शिकायत मिली थी कि गडरारोड में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है.

बाड़मेर में सतर्कता टीम पर तलवार से हमला, Vigilance team attacked with sword in Barmer
बाड़मेर में सतर्कता टीम पर तलवार से हमला
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:49 PM IST

बाड़मेर. जिले में विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची सतर्कता टीम पर महिलाओं ने तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद सतर्कता टीम के अधिकारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि सतर्कता टीम को शिकायत मिली थी कि लाखों रुपए की बिजली चोरी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार जिले के गडरारोड़ थाना अंतर्गत विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करना सतर्कता टीम के अधिकारियों को भारी पड़ गया. रामसर विद्युत विभाग की सर्तकता टीम शिकायत के आधार पर विद्युत चोरी की जांच करने जैसे ही पहुंची, वैसे ही वहां पर कुछ महिलाओं ने तलवार लेकर टीम पर धावा बोल दिया. जिसके बाद विद्युत टीम के अधिकारियों ने जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.

बाद में विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड़ थाने को दी लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को शाम करीबन 5 बजे गांव गोरालिया में विद्युत चोरी की शिकायत पर गोपाल सिंह निवासी गोरालिया के खेत में पहुंचे थे. जांच के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन से अंकुड़िए लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाए जाने पर विद्युत भार के अनुसार सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरा गया, जिसमें करीब 4 लाख रूपए का जुर्माना बनाया गया.

सहायक अभियंता के मुताबिक इसके बाद जब विद्युत विभाग की टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी हनुमानराम, रतन सिंह, कंवराज सिंह और सुरेश कुमार मौके से विद्युत चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी गोपाल सिंह सहित उनके परिवार की महिलाएं तलवार लेकर मौके पर पहुंची और उन पर हमला कर दिया.

पढे़ं- कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा को पसंद नहीं आया भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, लोगों से की धक्का-मुक्की, बोले- आवाज धीरे करो

जिसके बाद उन्हे विद्युत चोरी का सामान जब्त किए बिना ही वहां से भागकर अपना जान बचाना पड़ा. जिसके बाद विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड़ थाने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बाड़मेर. जिले में विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची सतर्कता टीम पर महिलाओं ने तलवार से हमला कर दिया. जिसके बाद सतर्कता टीम के अधिकारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बता दें कि सतर्कता टीम को शिकायत मिली थी कि लाखों रुपए की बिजली चोरी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार जिले के गडरारोड़ थाना अंतर्गत विद्युत चोरी की शिकायत पर जांच करना सतर्कता टीम के अधिकारियों को भारी पड़ गया. रामसर विद्युत विभाग की सर्तकता टीम शिकायत के आधार पर विद्युत चोरी की जांच करने जैसे ही पहुंची, वैसे ही वहां पर कुछ महिलाओं ने तलवार लेकर टीम पर धावा बोल दिया. जिसके बाद विद्युत टीम के अधिकारियों ने जैसे-तैसे मौके से भाग कर अपनी जान बचाई.

बाद में विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड़ थाने को दी लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार को शाम करीबन 5 बजे गांव गोरालिया में विद्युत चोरी की शिकायत पर गोपाल सिंह निवासी गोरालिया के खेत में पहुंचे थे. जांच के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन से अंकुड़िए लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाए जाने पर विद्युत भार के अनुसार सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरा गया, जिसमें करीब 4 लाख रूपए का जुर्माना बनाया गया.

सहायक अभियंता के मुताबिक इसके बाद जब विद्युत विभाग की टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी हनुमानराम, रतन सिंह, कंवराज सिंह और सुरेश कुमार मौके से विद्युत चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी गोपाल सिंह सहित उनके परिवार की महिलाएं तलवार लेकर मौके पर पहुंची और उन पर हमला कर दिया.

पढे़ं- कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा को पसंद नहीं आया भाजपा प्रत्याशी का प्रचार, लोगों से की धक्का-मुक्की, बोले- आवाज धीरे करो

जिसके बाद उन्हे विद्युत चोरी का सामान जब्त किए बिना ही वहां से भागकर अपना जान बचाना पड़ा. जिसके बाद विद्युत विभाग रामसर के सहायक अभियंता नवीन यादव ने गडरारोड़ थाने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.