बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में इन-दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसके बाल काटते नजर आ रहे हैं. मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि डेढ़ महीने पहले गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में आरोपी लगातार पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर परेशान कर रहे हैं.
पढ़ें- BREAKING NEWS : मोबाइल को लेकर विवाद में पिता की बेटे ने की हत्या, हमले में मां भी घायल
लिहाजा शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने अपनी बात पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के सामने रखी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 5 मई की शाम को अनवर खान अपने घरेलू कार्य के लिए केसूबुला भटियान गया था. वहां से कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर बाल काट दिए और जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं इस सब घटना का पूरा वीडियो बना दिया. एक नहीं कई वीडियो बना दिए गए. फिर इन वीडियो को एक-एक करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस मामले में पुलिस मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और आरोपी लगातार परेशान कर रहे हैं.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि अपहरण और अन्य धाराओं के तहत गिड़ा थाने में मामला दर्ज हो रखा है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद लग रहा है, आज पीड़ित ने वीडियो जो कि वायरल हो रहे हैं. उसके बारे में बताया है. मैंने गिड़ा थानाधिकारी को इस पूरे मामले में तुरंत जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दे दिए हैं.
चौंकाने वाली बात तो यह है कि पीड़ित के मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद होते रहे और उन्होंने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो को वायरल किए. अब पीड़ित परिवार ने अपनी गुहार बाड़मेर के एसपी से लगाई है. देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस कब-तक कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दिलाती है.