बाड़मेर. क्षत्रिय युवक संघ की ओर से रविवार को शहर में विशाल वाहन रैली (vehicle rally in barmer) निकाली गई. इस रैली के माध्यम से आगामी 22 दिसंबर को जयपुर में होने वाली हीरक जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया.
रविवार दोपहर को गेहूं रोड से वाहन रैली रवाना हुई. जिसमें छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. वाहन रैली का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अपने आवास के आगे पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इसी तरह रैली का जगह जगह पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि हीरक जयंती के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को आलोक आश्रम गेहूं रोड से वाहन रैली का आयोजन किया गया. 22 दिसंबर को जयपुर में भवानी निकेतन प्रांगण में हीरक जयंती का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए बाड़मेर से 200 बसों में दस हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने हीरक जयंती को लेकर जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया.