सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना कस्बे में बुधवार को रेप पीड़िता के समाज की ओर से जोधपुर जिले के लोहावट तहसील में करीब एक पखवाड़े पूर्व समाज की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उसके शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया गया था. जिसको लेकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर समाज की ओर से सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम को ज्ञापन सौंपा गया.
जोधपुर जिले के लोहावट तहसील क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े पूर्व नाबालिग की कथित रूप से षड्यन्त्र पूर्वक दबंगो की ओर से दुष्कर्म कर हत्या कर शव रेलवे लाइन पर डालकर आत्महत्या का रूप देने और पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज करवाए गए नामजद हत्या के मामले में अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित समाज उपखण्ड सिवाना ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान को सौंपा.
ज्ञापन में बताया कि लोहावट तहसील में पिछले पन्द्रह दिन पहले आरोपियों ने नाबालिग को षड्यंत्र पूर्वक घर से अगवा कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक पर डाल दिया था और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि मृतका की मां की ओर से लोहावट थाने में नामजद हत्या और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें- बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
ज्ञापन में तत्काल उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मौके पर समाज के बड़ी संख्या सिवाना समदड़ी सहित उपखण्ड के लोग मौजूद थे.