सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र में मंगलवार की शाम को हुई बेमौसम बारिश से किसानों को पकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश ने किसानों को इस सीजन अच्छी फसल लेने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
दरअसल, इस वर्ष मानसून सक्रिय रहने से खरीफ की बम्पर बुवाई हुई थी. अच्छी बारिश के कारण मूंग, मोठ, तिल, ग्वार बाजरा की रिकॉर्ड पैदावार की स्थिति बनने के कारण किसानों में अपार खुशी की लहर थी. किसानों ने खेतों में पकी हुई फसलों को काटकर इकट्ठा करके क्यारियां बनाने में जुटे हुए थे. अचनाक बेमौसम बारिश ने बम्पर पैदावार से किसानों सारी उम्मीद धरी की धरी रह गई.
ये पढ़ें:कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई: बाड़मेर कलेक्टर
सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र के अजीत, होतरड़ा, सड़ला नाडा, भलरों का बाड़ा, भानावास, खेजडियाली, दुदोड़ा नाडा, होतरडी नाडी, गिराद का ढाणा, तेज सिंह की ढ़ाणी सहित आसपास के ग्रामीण आंचलों में मंगलवार संध्याकाल में बेमौसम घंटे भर से ज्यादा समय तक मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में इस बार सुकाल की स्थिति पर पानी फेर दिया है.
वहीं बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री सेवादल हुकुम सिंह अजीत ने बताया कि किसानों की अब आखिरी उम्मीद प्रदेश सरकार से है कि कुछ मुआवजा मिल जाए. जिससे उनकी लागत का कुछ खर्च निकल जाएगा. साथ ही कहा कि बेमौसम मूसलाधार बारिश ने अन्नदाता की उम्मीदों पर पानी फेरा है. प्रदेश सरकार से अविलम्ब गिरदावरी करवाकर बीमा कम्पनी से नियमानुसार मुआवजा दिलवाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और जल्द किसानों को राहत मिलेगी.