बाड़मेर. जोधपुर मार्ग पर राज्य पशु ऊंट को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद ऊंट बुरी तरीके से घायल हो गया. लेकिन, किसी ने सुध नहीं ली. वहां पर जब गांव का युवा राजेंद्र पहुंचा तो उसने देखा कि ऊंट बुरी तरीके से जख्मी है. जिसके बाद उसने प्राथमिक इलाज किया और उसके बाद लगातार सरकारी मदद के लिए प्रयास किया, लेकिन कोई मदद नहीं हो मिली. आखिर में राजेंद्र ने अपने दोस्तों की मदद से हाइड्रा से रेस्क्यू ऑपरेशन करके अपने खर्चे पर निजी वाहन से बालोतरा की गौशाला में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के बायतु में बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर निम्बाणियो की ढाणी के पास किसी अज्ञात वाहन ने ऊंट को टक्कर मार दी. जिसके बाद ऊंट के पैर में जबरदस्त तरीके से चोट आ गई और वहीं पर गिर पड़ा और कई घंटे तक तड़पता रहा. जब इस बात की जानकारी राजेंद्र को मिली तो राजेंद्र ने आसपास के लोगों से संपर्क किया और किसी तरीके से प्रारंभिक इलाज शुरू कर दिया, ताकि किसी भी तरीके से ऊंठ बचाया जा सके.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के साइड इफेक्ट : मरीजों में बढ़ रहे लंग्स फाइब्रोसिस और पोस्ट ऑपरेटेड ब्लैक फंगस के मामले
राजेंद्र के अनुसार सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि इलाज के लिए कहां पर ले जाए. कोटा से लेकर सिरोही तक बात की लेकिन कोई भी राजी नहीं था फिर उसने अपने निजी खर्चे से एक हाइड्रा मंगवाया और रेस्क्यू ऑपरेशन कर ऊंट को पिकअप गाड़ी के अंदर बिठाकर बालोतरा की गौशाला में छोड़ कर आए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.