बाड़मेर. शुक्रवार शाम शहर के गांधी चौक से वोट बारात निकाली गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने वोट बारात को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वोट बारात में नाचते-गाते बाराती हाथों में जन जागरण की बातों की तख्तियां लिए हुए नजर आए.
मतदान की बात को मुखर करती आशा सहयोगिनी और आम जनता से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिकों ने शहर के मुख्य मार्गों पर अनूठा नजारा पेश किया. नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा और राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू का साफा पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: मकराना में 32 और डीडवाना में 20 मतदान केन्द्र संवेदनशील
गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ वोट बारात गांधी चौक से अहिंसा सर्किल किसान छात्रावास विवेकानंद सर्किल होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची. यहां बारात के बारातियों को आम जनता को मतदान में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई. प्रशासनिक अधिकारियों नगर परिषद के मतदान जागरूकता को लेकर सप्ताह भर से करवाई जा रही आयोजकों की सराहना की.