बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary) ने बाड़मेर नगर परिषद (Barmer Municipal Council) की ओर से विकास शुल्क के नाम पर मचाई जा रही लूट को लेकर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि बाड़मेर में स्थानीय लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में नाकाम नगर परिषद अब विकास शुल्क के नाम पर शहर के लोगों को लूटने में लगी हुई है
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने नगर परिषद क्षेत्रों में आवासीय पट्टों के लिए ₹550 की राशि निर्धारित कर रखी है. लेकिन नगर परिषद बाड़मेर में विकास शुल्क के नाम पर हजारों रुपए की राशि अलग से वसूली जा रही है. यह एक तरह की अवैध लूट है, इसको लेकर भाजपा बाड़मेर शहर के जनप्रतिनिधियों ने पहले भी मांगपत्र पेश करके विरोध दर्ज कराया था. लेकिन उसको लेकर अबतक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई.
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और कांग्रेस के नेता एक तरफ जहां बड़े-बड़े पोस्टर छपवा कर जनता की सुविधा के लिए आवासीय पट्टे देने की बातें कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बाड़मेर नगर परिषद में स्थानीय कांग्रेस नेता विकास शुल्क के नाम पर जनता को लूटने में लगे हुए हैं. सीएम गहलोत को इसका संज्ञान लेते हुए आम जनता को इस लूट से बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.
कोरोना के बाद अब डेंगू महामारी से निपटने में विफल गहलोत सरकार
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार (Gehlot Government ) को डेंगू महामारी (dengue epidemic) से निपटने में विफल बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में डेंगू महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना की तरह डेंगू से भी निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. जब प्रदेश में डेंगू फैलने लगा, तब ही सरकार को सचेत हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार सोती रही.
कैलाश चौधरी ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कोई विशेष प्रयास नहीं किए. इसी का नतीजा है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में डेंगू के मरीज 7,486 से बढ़कर 17,586 हो गए हैं. वहीं डेंगू से मौतें भी बढ़कर 5 गुना हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूँ कि डेंगू के इलाज संबंधी सभी जरूरी दवाईयों सहित पर्याप्त बेडों की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें.