बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी स्वर्गीय मां की 17 वीं पुण्यतिथि पर रात्रि जागरण का आयोजन करवाया. जिसमें कैलाश चौधरी ने खुद भजन गाए साथ ही मंत्री कैलाश चौधरी ने कलाकारों के साथ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाया.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव : टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व विधायक के बीच हुआ टकराव
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपनी स्वर्गीय मां चुकी देवी की 17वीं पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में पैतृक गांव जानियाना (बालोतरा) में आयोजित जसनाथ जी महाराज और सती मां के साथ पूज्य मां चुकी देवी के रात्रि जागरण (भजन संध्या) कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार पूरनाथ और जसनाथ जी महाराज के अन्य सिद्धों ने भजनों और अग्नि नृत्य की प्रस्तुतियां दी.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही उनके परिजन और बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी मां स्वर्गीय चुकी देवी की 17वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि मेरी मां की ओर से प्रदत्त ज्ञान, संस्कार और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के गुण को मैं आज भी प्रचार-प्रसार कर उन्हीं के नाम को सार्थक करने के प्रयास कर रहा हूं.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव की रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, मंत्री उतरे मैदान में
मैं आज मेरी मां का स्मरण कर रहा हूं, जो आज हमारे बीच नहीं है फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा, संस्कार और आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं. इसके बाद कैलाश चौधरी ने अपने पैतृक गांव जानियाना में दादी मां से आशीर्वाद लिया. उनके साथ आत्मीय और स्नेहपूर्ण समय बिताया और कहा कि दादी के साथ संवाद भावुक करने वाला होता है. बुजुर्गों के सिद्धांत और आदर्श परिवार की पूंजी है, उन्हीं के निष्ठापूर्वक अनुसरण का सदैव प्रयास करता हूं.