ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की आवाज में सुनिए कबड्डी मैच की कमेंट्री - कैलाश चौधरी का बायतु दौरा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को बायतु में शहीद प्रेमसिंह सारण की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मैच के दौरान कैलाश चौधरी कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए.

Barmer news, Kailash Choudhary
सुनिए कैलाश चौधरी की आवाज में कमेंट्री
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:46 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचयात शहर में अमर शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस तरह से शहीद की यादगार में खेल प्रतियोगिता और कार्यक्रम का आयोजन होने से आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के देश के लिए दिए योगदान का पता चलता है. आधुनिक राष्ट्रीय स्तर के खेल नियमों के मुताबिक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कबड्डी मैचों की कमेंट्री करने का भी आनंद लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों सहित ग्रामीणों और आमजन की मौजूदगी रही.

सुनिए कैलाश चौधरी की आवाज में कमेंट्री

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीद किसी परिवार, क्षेत्र और प्रदेश विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश की अमूल्य धरोहर होता है, जो युवा शक्ति को देशप्रेम की सीख देता है. देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों की बदौलत सुरक्षित हैं और इनकी बदौलत ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सुख और चैन की सांस ले रहे हैं. यह गौरव की बात है कि शहर गांव के शहीद प्रेमसिंह सारण ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी. हम सब शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं.

यह भी पढ़ें. वैट घटाने के विपक्ष के दबाव पर सीएम गहलोत ने दोहराया पुराना राग, कहा- एक्साइज ड्यूटी घटने पर वैट में खुद ही आई गिरावट

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से अधिक शक्तिशाली और मजबूत हुआ है. मोदी सरकार सैनिकों को पूरा मान-सम्मान दे रही है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले एक सैनिक सम्मान रैली में सैनिकों के लिए वन-रैंक वन पैंशन की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री बनते ही पूरा कर दिखाया.

पंचायत भवन के निर्माण से गांव में होंगे विकास कार्य

इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पंचायत समिति बालोतरा में नवसृजित नवीन ग्राम पंचायत रामसीन के ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर पंचायत भवन निर्माण की शुरुआत कर दी गई है. यह पंचायत भवन निश्चित रूप से सभी ग्रामीण जनों के लिए उपयोगी बनेगा. ग्राम पंचायत के सभी अभिलेख भवन में सुरक्षित रखे जाएंगे. साथ ही पंचायत भवन में भविष्य में होने वाली बैठकों में गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा. ग्राम पंचायत भवन का निर्माण मानक और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत उपस्थित रहे .

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचयात शहर में अमर शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस तरह से शहीद की यादगार में खेल प्रतियोगिता और कार्यक्रम का आयोजन होने से आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के देश के लिए दिए योगदान का पता चलता है. आधुनिक राष्ट्रीय स्तर के खेल नियमों के मुताबिक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कबड्डी मैचों की कमेंट्री करने का भी आनंद लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों सहित ग्रामीणों और आमजन की मौजूदगी रही.

सुनिए कैलाश चौधरी की आवाज में कमेंट्री

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीद किसी परिवार, क्षेत्र और प्रदेश विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश की अमूल्य धरोहर होता है, जो युवा शक्ति को देशप्रेम की सीख देता है. देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों की बदौलत सुरक्षित हैं और इनकी बदौलत ही हम सभी आजादी की खुली हवा में सुख और चैन की सांस ले रहे हैं. यह गौरव की बात है कि शहर गांव के शहीद प्रेमसिंह सारण ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी. हम सब शहीद के परिजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं.

यह भी पढ़ें. वैट घटाने के विपक्ष के दबाव पर सीएम गहलोत ने दोहराया पुराना राग, कहा- एक्साइज ड्यूटी घटने पर वैट में खुद ही आई गिरावट

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से अधिक शक्तिशाली और मजबूत हुआ है. मोदी सरकार सैनिकों को पूरा मान-सम्मान दे रही है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले एक सैनिक सम्मान रैली में सैनिकों के लिए वन-रैंक वन पैंशन की घोषणा की थी और प्रधानमंत्री बनते ही पूरा कर दिखाया.

पंचायत भवन के निर्माण से गांव में होंगे विकास कार्य

इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पंचायत समिति बालोतरा में नवसृजित नवीन ग्राम पंचायत रामसीन के ग्राम पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर पंचायत भवन निर्माण की शुरुआत कर दी गई है. यह पंचायत भवन निश्चित रूप से सभी ग्रामीण जनों के लिए उपयोगी बनेगा. ग्राम पंचायत के सभी अभिलेख भवन में सुरक्षित रखे जाएंगे. साथ ही पंचायत भवन में भविष्य में होने वाली बैठकों में गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा. ग्राम पंचायत भवन का निर्माण मानक और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत उपस्थित रहे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.