ETV Bharat / state

'गुपकार ग्रुप' के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस ने देश को अपना असली रंग दिखा दिया है: कैलाश चौधरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कुछ दिनों से बाड़मेर दौरे पर हैं. इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर जन समर्थन मांग रहे हैं. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुपकार ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस ने देश को अपना असली रंग दिखा दिया है.

Barmer News,  Union Minister Kailash Chaudhary on Barmer tour
कैलाश चौधरी
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:51 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के चौथे चरण को लेकर बीजेपी के नेताओं ने चुनावी जनसंपर्क को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले कई दिनों से बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर जन समर्थन मांग रहे हैं.

इन चुनावी जनसभाओं के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को जनता नकार कर पंचायत चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी. चौधरी ने बुधवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूदवा, बाटाला पुरोहितान, कीतपाला, कालूड़ी और पनोतरी नाडी गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

पढ़ें- किसानों से बात कर रही सरकार, जल्द निकलेगा समस्या का हल: ओम बिड़ला

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन के साथ हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. कैलाश चौधरी ने कहा कि गुपकार ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस ने देश को अपना असली रंग दिखा दिया है. अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी लगातार देश के लिए अहित सोचती है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से विकास नहीं पहुंच पाया था, वहां के देशविरोधी सोच रखने वाले गुपकार गैंग में कांग्रेस भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि इस गुपकार गैंग में कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है अनुच्छेद 370 को वापस लाना. यह गुपकार पाकिस्तान के इशारे पर चल रहा है. गुपकार वही चाहता है, जो पाकिस्तान चाहता है. पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के मसले को दुनिया के सब प्लेटफार्म पर ले गया. ये अलायंस भी वही कर रहा है.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के संकल्प ने बिचौलियों की परेशानी चौगुनी कर दी है. ऐसे ही बिचौलियों के साम्राज्य को बचाने की कांग्रेस सियासत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून देश के करोड़ों किसानों की आंखों में खुशी, जिदगी में खुशहाली की गारंटी है.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के चौथे चरण को लेकर बीजेपी के नेताओं ने चुनावी जनसंपर्क को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले कई दिनों से बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर जन समर्थन मांग रहे हैं.

इन चुनावी जनसभाओं के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को जनता नकार कर पंचायत चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी. चौधरी ने बुधवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूदवा, बाटाला पुरोहितान, कीतपाला, कालूड़ी और पनोतरी नाडी गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

पढ़ें- किसानों से बात कर रही सरकार, जल्द निकलेगा समस्या का हल: ओम बिड़ला

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन के साथ हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. कैलाश चौधरी ने कहा कि गुपकार ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस ने देश को अपना असली रंग दिखा दिया है. अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी लगातार देश के लिए अहित सोचती है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से विकास नहीं पहुंच पाया था, वहां के देशविरोधी सोच रखने वाले गुपकार गैंग में कांग्रेस भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि इस गुपकार गैंग में कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है अनुच्छेद 370 को वापस लाना. यह गुपकार पाकिस्तान के इशारे पर चल रहा है. गुपकार वही चाहता है, जो पाकिस्तान चाहता है. पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के मसले को दुनिया के सब प्लेटफार्म पर ले गया. ये अलायंस भी वही कर रहा है.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के संकल्प ने बिचौलियों की परेशानी चौगुनी कर दी है. ऐसे ही बिचौलियों के साम्राज्य को बचाने की कांग्रेस सियासत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून देश के करोड़ों किसानों की आंखों में खुशी, जिदगी में खुशहाली की गारंटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.