ETV Bharat / state

क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी के MD सहित दो लोगों पर धोखादड़ी का मामला दर्ज

बाड़मेर की शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी शाखा समदड़ी के एमडी सहित दो लोगों के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. सोसायटी के असिस्टेन्ट मैनेजर मेलाराम ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धोखादड़ी का मामला दर्ज, fir on fraud reported
धोखादड़ी का मामला दर्ज
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:23 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). इलाके के समदड़ी कस्बे में संचालित शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी के आसिस्टेन्ट मैनेजर ने एमडी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और एक अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. समदड़ी थानाधिकारी ने बताया कि सोसायटी में कार्यरत मेलाराम ने पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा, अध्यक्ष उम्मेदसिंह सोढा और उपाध्यक्ष मेहरदास शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी पर धोखादड़ी का मामला दर्ज

वहीं, मामले को लेकर मेलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि मैं 13 जनवरी 2013 से शुभ निवेश सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हूं. उस दौरान देवेन्द्र सिंह सोढा ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दी थी. कुछ साल बाद असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर मुझे नियुक्त किया गया. बाद में देवेन्द्र सिंह सोढा के कहने पर लोगों से मिलकर इस शाखा में राशि इन्वेस्ट करवाई, जो राशि 55,74,986 रुपए हैं.

सोसायटी के एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा हैं ने बताया कि हमारी क्रेडिट सोसायटी में लोगों के रुपए सुरक्षित हैं. अधिक राशि होने के कारण सिक्योरिटी के लिए कुछ रुपए मांगे, तो देवेन्द्र सिंह ने सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह सोढा के हस्ताक्षर और अध्यक्ष का सील लगा हुआ चेक दिया. जब क्लोजिंग के लिए बाड़मेर के प्रधान कार्यालय में शाखा प्रबंधक जुगल किशोर मुन्दडा से बात की, तो उन्होंने कहा कि सोसायटी के मेम्बरों को डॉक्यूमेंटली लोन दिखा रहा है. रुपए एमडी की ओर से और कोषाध्यक्ष की ओर से किसी और को दे रखे हैं. मुझ से केवल डॉक्यूमेंटली लोन करवाया है.

पढ़ें: मेघालय में कर्फ्यू हटा, छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जा

वहीं, जब 19 अप्रैल, 2019 को एमडी देवेन्द्र सिंह के मोबाईल पर फोन लगाया, तो फोन बंद बता रहा था. उस दौरान प्रधान कार्यालय की ओर से कहा गया कि सर का मोबाइल खराब है. जब मैंने 25 अप्रैल, 2019 को खुद बाड़मेर जाकर पता किया, तो एमडी देवेन्द्र सिंह फरार हो गया था. उस दौरान फोन आया कि आप बाड़मेर आओ देवेन्द्र सिंह के जीजाजी नेपाल सिंह बाड़मेर आ रहे हैं. सब उनसे बैठकर बात करते हैं. जब नेपाल सिंह से बात की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि रुपए मैं दे दूंगा. जब अधिक जांच की तो सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह की पत्नी भी मकान छोड़कर फरार हो गई थी. नेपाल सिंह ने विश्वास देते हुए कहा कि रुपए मैं दे दूंगा लेकिन आज दिन तक उन्होंने रुपए लौटाए नहीं हैं.

जिस पर जोधपुर शाखा के ग्राहकों और अभिक्रताओं की ओर से सरदारपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं असिस्टेन्ट मैनेजर मेलाराम के अनुसार शाखा की आर.डी. जमा योजना में टोटल 2,12,200 रुपए, बचत खाते में 44,592 रुपए, फिक्स डिपोजिट में 31,56,600 रुपए, दैनिक जमा योजना में 21,61,594 रुपए समेत टोटल 55,74,986 रुपए हैं.

सिवाना (बाड़मेर). इलाके के समदड़ी कस्बे में संचालित शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी के आसिस्टेन्ट मैनेजर ने एमडी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और एक अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. समदड़ी थानाधिकारी ने बताया कि सोसायटी में कार्यरत मेलाराम ने पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा, अध्यक्ष उम्मेदसिंह सोढा और उपाध्यक्ष मेहरदास शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी पर धोखादड़ी का मामला दर्ज

वहीं, मामले को लेकर मेलाराम ने रिपोर्ट में बताया कि मैं 13 जनवरी 2013 से शुभ निवेश सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हूं. उस दौरान देवेन्द्र सिंह सोढा ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दी थी. कुछ साल बाद असिस्टेन्ट मैनेजर पद पर मुझे नियुक्त किया गया. बाद में देवेन्द्र सिंह सोढा के कहने पर लोगों से मिलकर इस शाखा में राशि इन्वेस्ट करवाई, जो राशि 55,74,986 रुपए हैं.

सोसायटी के एमडी देवेन्द्र सिंह सोढा हैं ने बताया कि हमारी क्रेडिट सोसायटी में लोगों के रुपए सुरक्षित हैं. अधिक राशि होने के कारण सिक्योरिटी के लिए कुछ रुपए मांगे, तो देवेन्द्र सिंह ने सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह सोढा के हस्ताक्षर और अध्यक्ष का सील लगा हुआ चेक दिया. जब क्लोजिंग के लिए बाड़मेर के प्रधान कार्यालय में शाखा प्रबंधक जुगल किशोर मुन्दडा से बात की, तो उन्होंने कहा कि सोसायटी के मेम्बरों को डॉक्यूमेंटली लोन दिखा रहा है. रुपए एमडी की ओर से और कोषाध्यक्ष की ओर से किसी और को दे रखे हैं. मुझ से केवल डॉक्यूमेंटली लोन करवाया है.

पढ़ें: मेघालय में कर्फ्यू हटा, छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जा

वहीं, जब 19 अप्रैल, 2019 को एमडी देवेन्द्र सिंह के मोबाईल पर फोन लगाया, तो फोन बंद बता रहा था. उस दौरान प्रधान कार्यालय की ओर से कहा गया कि सर का मोबाइल खराब है. जब मैंने 25 अप्रैल, 2019 को खुद बाड़मेर जाकर पता किया, तो एमडी देवेन्द्र सिंह फरार हो गया था. उस दौरान फोन आया कि आप बाड़मेर आओ देवेन्द्र सिंह के जीजाजी नेपाल सिंह बाड़मेर आ रहे हैं. सब उनसे बैठकर बात करते हैं. जब नेपाल सिंह से बात की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि रुपए मैं दे दूंगा. जब अधिक जांच की तो सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह की पत्नी भी मकान छोड़कर फरार हो गई थी. नेपाल सिंह ने विश्वास देते हुए कहा कि रुपए मैं दे दूंगा लेकिन आज दिन तक उन्होंने रुपए लौटाए नहीं हैं.

जिस पर जोधपुर शाखा के ग्राहकों और अभिक्रताओं की ओर से सरदारपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं असिस्टेन्ट मैनेजर मेलाराम के अनुसार शाखा की आर.डी. जमा योजना में टोटल 2,12,200 रुपए, बचत खाते में 44,592 रुपए, फिक्स डिपोजिट में 31,56,600 रुपए, दैनिक जमा योजना में 21,61,594 रुपए समेत टोटल 55,74,986 रुपए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.