बाड़मेर. जिले में 2 दिन पहले बुजुर्ग चाचा की पीटकर हत्या करने के मामले में दो आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर लिया गया (Two nephew arrested in their uncle murder case) है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने पुलिस को दोनो की दो दिन की रिमांड दी है.
शहर के मुसाफिर खाने में 2 दिन पहले भतीजों ने आपसी विवाद के चलते बुजुर्ग चाचा की पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी भतीजो को गिरफ्तार लिया है. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर चेंन प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को शहर के मुसाफिर खाने में महबूब खान की मारपीट के दौरान मौत का मामला सामने आया था. जिस पर मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस मामले में मृतक के भतीजे कालू और फारूक खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: पानी को लेकर विवाद: युवक पर हमला, इलाज के दौरान मौत...तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों की हत्या करने का कोई मकसद नहीं था. आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गई. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 2 दिन का पीसी रिमांड दिया है.