बाड़मेर. ग्रामीण थाना इलाके के धनोड़ा गांव के तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. नहाने के लिए दोनों बच्चे तालाब में उतरे थे. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों मासूमों के शवों को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार भोजराम और घमंडाराम दोनों अपने घर से स्कूल में टीसी लेने के लिए गए थे. टीसी लेकर वापस आ रहे थे इसी दौरान पास में तालाब में नहाने के लिए उतर गए. तालाब में नहाने, लेकिन पानी में डूबने लगे और उसके बाद दोनों मासूमों की मौत हो गई.
दोनों बच्चों के डूबने की खबर जब आस-पास के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. गांव में शोक की लहर छा गई.
पढ़ेंः मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विस्फोट होगा और तब गहलोत सरकार की स्थिरता पर बड़ा संकट होगा: पूनिया
पुलिस ने बताया कि भोजाराम उम्र 8 साल घमंडाराम उम्र 12 साल दोनों स्कूल से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों के शवों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.