ETV Bharat / state

भाजपा में घमासान : केन्द्रीय मंत्री के गढ़ बाड़मेर में नाराज भाजपाइयों ने प्रदेशाध्यक्ष पूनिया को भेजे इस्तीफे, कहा- हमारी सुनवाई नहीं होती

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस (Rajasthan BJP Congress) दोनों में सियासी घमासान चल रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहोलत (Ashok Gehlot) के बीच सियासी तकरार के बाद भाजपा में वसुंधरा वर्सेज अन्य (Vasundhara Raje Vs BJP Rajasthan) की जंग भी जगजाहिर हो चुकी है. अब बाड़मेर से भी पार्टी में हडकंप मचाने वाली खबर सामने आई है. यहां भाजपा के दो पार्षदों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को इस्तीफा भेज दिया है.

Two BJP councilors of Balotra nagar parishad sent their resignation
Two BJP councilors of Balotra nagar parishad sent their resignation
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 2:47 PM IST

बालोतरा (बाडमेर). केन्द्र की मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के गृह जिले बाड़मेर में भाजपा में फूट नजर आने लगी है. बालोतरा नगर परिषद में बीजेपी के दो पार्षदों ने नाराज होकर अपने इस्तीफे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भेज दिए हैं.

दरअसल, बाड़मेर जिले की बालोतरा नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड है. बीजेपी के दो सांवरलाल भाटी और एक महिला पार्षद हीना मेहर ने अपने काम नहीं होने से नाराज बताए जा रहे है. लेटर हेड पर जारी इस्तीफे में दोनों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सभापति से लेकर पार्टी के पदाधिकारी जनता की समस्याओं को लेकर उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिस से आहत होकर वे अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज रहे हैं.

Two BJP councilors of Balotra nagar parishad sent their resignation
दोनों पार्षदों के इस्तीफे की कॉपी

बता दें वर्तमान में बीजेपी के पास 45 में से सभापति सहित 26 पार्षद हैं. इसमें से दो पार्षदों ने अपने इस्तीफे प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए हैं. बालोतरा नगर परिषद वार्ड संख्या 24 से भाजपा के पार्षद सांवरलाल भाटी वह वोट संख्या 27 से भाजपा पार्षद हीना मेहर के अनुसार बीजेपी का बोर्ड होने के बावजूद भी उनके विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और न ही पार्टी स्तर प समस्याओं का समाधान हो रहा है.

पढ़ेंः गहलोत खेमे के तीन विधायक पहुंचे दिल्ली, माकन से कर सकते हैं मुलाकात

गौरतलब है कि बालोतरा क्षेत्र केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का गृह क्षेत्र भी है. कैलाश चौधरी की जिले की सियासत में अच्छी पैठ भी है. लेकिन नगर परिषद बीजेपी बोर्ड बनने के बाद से लगातार गुटबाजी देखी जा रही थी. अब यह झगड़ा सार्वजनिक हो गया है.

बालोतरा (बाडमेर). केन्द्र की मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के गृह जिले बाड़मेर में भाजपा में फूट नजर आने लगी है. बालोतरा नगर परिषद में बीजेपी के दो पार्षदों ने नाराज होकर अपने इस्तीफे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भेज दिए हैं.

दरअसल, बाड़मेर जिले की बालोतरा नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड है. बीजेपी के दो सांवरलाल भाटी और एक महिला पार्षद हीना मेहर ने अपने काम नहीं होने से नाराज बताए जा रहे है. लेटर हेड पर जारी इस्तीफे में दोनों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सभापति से लेकर पार्टी के पदाधिकारी जनता की समस्याओं को लेकर उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिस से आहत होकर वे अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज रहे हैं.

Two BJP councilors of Balotra nagar parishad sent their resignation
दोनों पार्षदों के इस्तीफे की कॉपी

बता दें वर्तमान में बीजेपी के पास 45 में से सभापति सहित 26 पार्षद हैं. इसमें से दो पार्षदों ने अपने इस्तीफे प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए हैं. बालोतरा नगर परिषद वार्ड संख्या 24 से भाजपा के पार्षद सांवरलाल भाटी वह वोट संख्या 27 से भाजपा पार्षद हीना मेहर के अनुसार बीजेपी का बोर्ड होने के बावजूद भी उनके विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और न ही पार्टी स्तर प समस्याओं का समाधान हो रहा है.

पढ़ेंः गहलोत खेमे के तीन विधायक पहुंचे दिल्ली, माकन से कर सकते हैं मुलाकात

गौरतलब है कि बालोतरा क्षेत्र केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का गृह क्षेत्र भी है. कैलाश चौधरी की जिले की सियासत में अच्छी पैठ भी है. लेकिन नगर परिषद बीजेपी बोर्ड बनने के बाद से लगातार गुटबाजी देखी जा रही थी. अब यह झगड़ा सार्वजनिक हो गया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.