बाड़मेर. कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर में करीब एक महीने पहले राय कॉलोनी में स्थित ज्वेलरी की दुकान से 102 ग्राम सोना लेकर फरार हुए दो चोरों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार (Two accused of gold theft arrested in Barmer) किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, शहर के राय कॉलोनी स्थित भट्टराज सोनी की दुकान से 30 अक्टूबर को उज्जवल बंगाली और दुर्जों बंगाली करीब 102 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए थे. मामले को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. इसपर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव (SP Deepak Bhargava) ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली थानाधिकारी को निर्देश जारी किए थे. जिसपर कोतवाली थाना पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें. Jaipur News: खाना बनाने के विवाद में मजदूर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि भट्टराज सोनी ने 30 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था कि उसकी दुकान से उज्जवल बंगाली और दुर्जों बंगाली करीब 102 ग्राम सोना लेकर को फरार हो गए हैं. इसपर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था. जिसके बाद टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.