बाड़मेर/बालोतरा. प्रदेश के बाड़मेर और बालोतरा जिले में दो दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बाड़मेर में एक तेज रफ्तार कार ने रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वही दूसरी घटना बालोतरा जिले के कल्याणपूरा थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर ट्रैक्टर से होने की खबर है. जिसके बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से 18 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें 4 की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
आज बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहाँ एक कार ने रामदेवरा जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. दरअसल जिले के हरपालिया से रामदेवरा पैदल संघ जा रहा था. आज गुरुवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फटा के पास एक स्विफ्ट कार ने पैदल यात्रियों को टक्कर मारकर कुछ दुर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया. हादसे की बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन फ़ानन में गंभीर रूप से घायल पैदल यात्री को निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें Jaisalmer Road accident : सेना के ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो पाक विस्थापित युवकों की मौत
सदर के सब इंस्पेक्टर बगडूराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के क़ुर्जा फटा के पास हादसा हुआ. स्विफ्ट कार ने पैदल रामदेवरा जा रहे तीन यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे हरपालिया गाँव निवासी भोजाराम और भंवार गांव निवासी मुकनाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं एक अन्य 50 वर्षीय घूमराम घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनो शव मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं. हादसे की जांच की जा रही है परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ें Deeg Road Accident : कंटेनर और ट्रैक्टर की भिडंत में चालक समेत 4 की मौत
डंपर की टक्कर ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटी 18 घायल, 4 गंभीर : बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों ही पलट गए. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 18 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. कल्याणपुर थानाधिकारी गीता कुमारी के अनुसार कल्याणपुर से चारलाई की तरफ ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर कुछ लोग मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कुछ लोगों को चोटें आई हैं.