ETV Bharat / state

नवरात्रि के अंतिम दिन बाड़मेर पहुंची टीवी कलाकार 'अशनूर कौर', फैंस की उमड़ी भीड़ - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का समापन हुआ. नवरात्रा महोत्सव के अंतिम दिन देर रात तक गरबा पंडालों में गरबा की धूम रही. वहीं इस अवसर पर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कलाकार छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर भी बाड़मेर पहुंची.

Ashnoor Kaur arrives Barmer, बाड़मेर में टीवी कलाकार अशनूर कौर
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 1:49 PM IST

बाड़मेर. शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन बाड़मेर शहर भर में गरबा महोत्सव की धूम रही लोगों ने गरबा रास में जमकर देर रात तक डांडिया नृत्य किया. गुजराती धुनों पर पारंपरिक ड्रेसेज से सजी धजी महिलाएं, युवा और नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य का आनंद लिया. वहीं गरबा महोत्सव को देखने के लिए गरबा पंडाल में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बाड़मेर में गरबा महोत्सव

नवरात्र के अंतिम दिन युवक-युवतियों ने गरीबों की धुन पर देर रात तक जमकर कदम चलाए. महोत्सव समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. जिसके साथ ही 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का समापन हुआ.

ये पढे़ं: उदयपुर में बारिश के कारण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को पहनाना पड़ा रेनकोट

बाड़मेर पहुंची टीवी सीरियल की एक्ट्रेस अशनूर कौर

वहीं टी एस टी डांडिया नाइट ग्रुप के द्वारा शहर के कल्याणपुरा में चल रहे नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम में टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर भी पहली बार बाड़मेर पहुंची. पहली बार बाड़मेर पहुंची यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर देखने के लिए उनके फैंस का हुजूम पड़ा. गरबा महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची छोटी नायरा ने बाड़मेर के लोगों को खम्मा घणी बोलकर अभिवादन किया और अपने फैंस की भीड़ देखकर छोटी नायरा बेहद खुश नजर आई. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली जिससे उनके फैंस बहुत खुश हुए.

ये पढे़ं: जयपुर: महानवमी पर कन्या पूजन का चला दौर, बालिकाओं के पैर धोकर बांधा कलावा

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में लोगों की खासी भीड़ दिखी जिनकी चलते थोड़ी अवस्थाएं भी दिखाई दी. आयोजनकर्ता विक्रम सोनी, अभिषेक दवे, हर्ष सोनी, मुल्तान सिंह, गजेंद्र दवे, भुनेश दवे, महेंद्र मालाणी, जसवंत सिंह, योद्धा रमेश सिंह, इंदा प्रेम सोनी, अनु खेताणी, रमेश पारख समेत कई ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला.

बाड़मेर. शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन बाड़मेर शहर भर में गरबा महोत्सव की धूम रही लोगों ने गरबा रास में जमकर देर रात तक डांडिया नृत्य किया. गुजराती धुनों पर पारंपरिक ड्रेसेज से सजी धजी महिलाएं, युवा और नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य का आनंद लिया. वहीं गरबा महोत्सव को देखने के लिए गरबा पंडाल में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

बाड़मेर में गरबा महोत्सव

नवरात्र के अंतिम दिन युवक-युवतियों ने गरीबों की धुन पर देर रात तक जमकर कदम चलाए. महोत्सव समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हें-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. जिसके साथ ही 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का समापन हुआ.

ये पढे़ं: उदयपुर में बारिश के कारण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को पहनाना पड़ा रेनकोट

बाड़मेर पहुंची टीवी सीरियल की एक्ट्रेस अशनूर कौर

वहीं टी एस टी डांडिया नाइट ग्रुप के द्वारा शहर के कल्याणपुरा में चल रहे नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम में टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर भी पहली बार बाड़मेर पहुंची. पहली बार बाड़मेर पहुंची यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर देखने के लिए उनके फैंस का हुजूम पड़ा. गरबा महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची छोटी नायरा ने बाड़मेर के लोगों को खम्मा घणी बोलकर अभिवादन किया और अपने फैंस की भीड़ देखकर छोटी नायरा बेहद खुश नजर आई. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली जिससे उनके फैंस बहुत खुश हुए.

ये पढे़ं: जयपुर: महानवमी पर कन्या पूजन का चला दौर, बालिकाओं के पैर धोकर बांधा कलावा

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में लोगों की खासी भीड़ दिखी जिनकी चलते थोड़ी अवस्थाएं भी दिखाई दी. आयोजनकर्ता विक्रम सोनी, अभिषेक दवे, हर्ष सोनी, मुल्तान सिंह, गजेंद्र दवे, भुनेश दवे, महेंद्र मालाणी, जसवंत सिंह, योद्धा रमेश सिंह, इंदा प्रेम सोनी, अनु खेताणी, रमेश पारख समेत कई ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर में धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन, जमकर खनके डांडिया

बाड़मेर में धूमधाम के साथ गरबा महोत्सव का हुआ समापन , नवरात्रा महोत्सव के अंतिम दिन देर रात तक गरबा पंडालों में रही धूम, टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर भी पहुंची बाड़मेर


Body:शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन बाड़मेर शहर भर में गरबा महोत्सव की धूम रही लोगों ने गरबा रास मैं जमकर देर रात तक डांडिया नृत्य किया गुजराती धुनों पर पारंपरिक ड्रेसेज से सजी धजी महिलाएं युवा युवा और नन्हे-मुन्ने बाल बालिकाओं ने जमकर गरबा नृत्य का आनंद लिया गरबा महोत्सव को देखने के लिए गरबा पंडाल में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे नवरात्र के अंतिम दिन युवक-युवतियों ने गरीबों की धुन पर देर रात तक जमकर कदम चलाएं महोत्सव समारोह में गरबा खेलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया जिसके साथ ही 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव का समापन हुआ वही टी एस टी डांडिया नाइट ग्रुप के द्वारा शहर के कल्याणपुरा में चल रहे नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम में टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर भी पहली बार बाड़मेर पहुंची।


Conclusion:पहली बार बाड़मेर पहुंची यह रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा उर्फ अशनूर कौर देखने के लिए उनके फैंस का हुजूम पड़ा, गरबा महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची छोटी नायरा ने बाड़मेर के लोगों को खम्मा घणी बोलकर अभिवादन किया और अपने फैंस की भीड़ देखकर छोटी नायरा बेहद खुश नजर आए इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली जिससे उनके फैंस बहुत खुश हुए, इस दौरान कार्यक्रम में लोगों की खासी भीड़ दिखी जिनकी चलते थोड़ी अवस्थाएं भी दिखाई दीआयोजनकर्ता विक्रम सोनी अभिषेक दवे हर्ष सोनी मुल्तान सिंह गजेंद्र दवे भुनेश दवे महेंद्र मालाणी जसवंत सिंह योद्धा रमेश सिंह इंदा प्रेम सोनी अनु खेताणी रमेश पारख समेत कई ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला

बाईट -अशनूर कौर , छोटी नायरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.