ETV Bharat / state

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही शुरू होगा समान्य मरीजों का इलाज - Barmer Hindi News

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ दिनों में आम मरीजों के लिए इलाज शुरू हो जाएगा. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के बाद समान्य वार्डों में अब सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.

Barmer Medical College Hospital, Barmer News
बाड़मेर मेडिकल अस्पताल में समान्य मरीजों का इलाज
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:03 PM IST

बाड़मेर. अब बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हालात सुधरने लगे हैं. कुछ दिनों पहले अस्पताल में बेड को लेकर मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही थी और पूरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था लेकिन अब यहां से सुखद तस्वीरें सामने आ रही है.

बाड़मेर मेडिकल अस्पताल में समान्य मरीजों का इलाज

सामान्य वार्डों को पूरी तरह से कोरोना मुक्त करने की तैयारी कर दी गई है. यहां भर्ती कुछ मरीजों को वेदांता के अस्थाई कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर लिया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्डों में अब सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. जिससे आगामी दिनों में फिर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आम मरीजों के लिए इलाज की सुविधा शुरू हो सके.

पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दूसरी लहर मे अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हुई. इसके चलते मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. हालांकि, सामान्य मरीजों के लिए थार अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई थी. अब कोविड-19 की दूसरी लहर थमने लगी है. जिसकी वजह से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती 53 मरीजों को वेदांता के अस्थाई कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही आईसीयू और सीसीयू यूनिट में कोविड के मरीजों का उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें. भाजपा किसान मोर्चा ने बिजली बिल माफ करने की मांग की, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्डों को कोरोना से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है. अब यहां सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. जिससे आगामी कुछ दिनों में सामान्य मरीजों का उपचार अस्पताल में शुरू हो सके. गौरतलब है कि अप्रैल माह के साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई थी. जिसकी वजह से अस्पतालों की व्यवस्थाएं पूरी तरह से गड़बड़ा गई थी.

बाड़मेर. अब बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हालात सुधरने लगे हैं. कुछ दिनों पहले अस्पताल में बेड को लेकर मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही थी और पूरे मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था लेकिन अब यहां से सुखद तस्वीरें सामने आ रही है.

बाड़मेर मेडिकल अस्पताल में समान्य मरीजों का इलाज

सामान्य वार्डों को पूरी तरह से कोरोना मुक्त करने की तैयारी कर दी गई है. यहां भर्ती कुछ मरीजों को वेदांता के अस्थाई कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर लिया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्डों में अब सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. जिससे आगामी दिनों में फिर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आम मरीजों के लिए इलाज की सुविधा शुरू हो सके.

पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के दूसरी लहर मे अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हुई. इसके चलते मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. हालांकि, सामान्य मरीजों के लिए थार अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई थी. अब कोविड-19 की दूसरी लहर थमने लगी है. जिसकी वजह से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती 53 मरीजों को वेदांता के अस्थाई कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही आईसीयू और सीसीयू यूनिट में कोविड के मरीजों का उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें. भाजपा किसान मोर्चा ने बिजली बिल माफ करने की मांग की, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामान्य वार्डों को कोरोना से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है. अब यहां सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. जिससे आगामी कुछ दिनों में सामान्य मरीजों का उपचार अस्पताल में शुरू हो सके. गौरतलब है कि अप्रैल माह के साथ ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एकाएक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई थी. जिसकी वजह से अस्पतालों की व्यवस्थाएं पूरी तरह से गड़बड़ा गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.