ETV Bharat / state

सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का हुआ तबादला

प्रदेश में गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 116 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस तबादला में सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का तबादला कर उन्हें महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर में लगाया गया है. इसी तरह टोंक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल से तबादला कर जग्गू राम को बायतु वृताधिकारी नियुक्त किया गया.

transferred list of Deputy Superintendent police, पुलिस उप अधीक्षक की तबादला सूची
पुलिस उप अधीक्षक की तबादला सूची
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:32 PM IST

बाड़मेर. गहलोत सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. 116 पुलिस उप अधीक्षक अधिकारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय से सूची जारी हुई है. इस सूची में 2 उप अधीक्षकों का तबादला बाड़मेर में किया गया है.

पुलिस उप अधीक्षक की तबादला सूची

सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का तबादला कर उन्हें महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर में लगाया गया है. इसी तरह टोंक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल से तबादला कर जग्गू राम को बायतु वृताधिकारी लगा दिया गया है.

पढ़ें- COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बायतु में उप अधीक्षक कार्यालय की स्वीकृति पिछली सरकार में हो गई थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन बुधवार को जारी हुई इस सूची में जग्गू राम बायतु वृताधिकारी लगाया गया है.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

उन्होंने बताया कि बायतु वृताधिकारी के अधीन आने वाले गिड़ा बायतु और नागाणा थाने होंगे और इनका मुख्यालय बायतु में होगा. बता दें कि पिछली सरकार में बायतु में उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा हुई थी, लेकिन किन्ही कारणों किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी. लेकिन बुधवार आई सूची के बाद अब बायतु मे उप अधीक्षक कार्यालय की शुरुआत होगी और जग्गू राम पहले बायतु वृत्ताधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

बाड़मेर. गहलोत सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. 116 पुलिस उप अधीक्षक अधिकारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय से सूची जारी हुई है. इस सूची में 2 उप अधीक्षकों का तबादला बाड़मेर में किया गया है.

पुलिस उप अधीक्षक की तबादला सूची

सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का तबादला कर उन्हें महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर में लगाया गया है. इसी तरह टोंक पुलिस महिला अपराध अनुसंधान सेल से तबादला कर जग्गू राम को बायतु वृताधिकारी लगा दिया गया है.

पढ़ें- COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बायतु में उप अधीक्षक कार्यालय की स्वीकृति पिछली सरकार में हो गई थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन बुधवार को जारी हुई इस सूची में जग्गू राम बायतु वृताधिकारी लगाया गया है.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

उन्होंने बताया कि बायतु वृताधिकारी के अधीन आने वाले गिड़ा बायतु और नागाणा थाने होंगे और इनका मुख्यालय बायतु में होगा. बता दें कि पिछली सरकार में बायतु में उप अधीक्षक कार्यालय की घोषणा हुई थी, लेकिन किन्ही कारणों किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी. लेकिन बुधवार आई सूची के बाद अब बायतु मे उप अधीक्षक कार्यालय की शुरुआत होगी और जग्गू राम पहले बायतु वृत्ताधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.