ETV Bharat / state

बाड़मेर में क्रैक पटरी से गुजरी पैसेंजर ट्रेन, बड़ा हादसा टला

बाड़मेर जिले के बायतु-भीमरलाई रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की पटरी का क्रैक होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों स्टेशनों को बीच किलोमीटर संख्या 782 4/5 पर बुधवार को सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट के ऊपर अचानक क्रैक आ गया. जिसकी वजह से पटरी का करीब 5 इंच का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसको एक किसान ने देख लिया, जिसकी सूचना उसने रेलवे प्रशासन को दी. ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया.

क्रैक रेलवे पटरी से गुजरी पैसेंजर.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 9:18 PM IST

बाड़मेर. जिले के बायतु-भीमरलाई रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल, बुधवार को सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट की जगह अचानक पटरी क्रैक हो गई. जिसकी वजह से पटरी के बीच 5 इंच का गैप हो गया. हालांकि, इसको एक किसान ने देख लिया जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने पटरी को दुरुस्त किया.

दरअसल, बायतु-भीमरलाई स्टेशन के बीच माधासर गांव की सरहद के नजदीक कव्वाली कटन के पास किलोमीटर संख्या 782 4/5 पर बुधवार सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट के ऊपर अचानक क्रेक आ गया. जिसकी वजह से पटरी का करीब 5 इंच का हिस्सा टूट कर गिर गया. बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली लोकल ट्रेन जब यहां से गुजरी तो जोरदार धड़-धड़ की आवाज आनी शुरू हो गई. इस आवाज को सुनते ही पास की ढाणी में सो रहा किसान पुनमाराम पुत्र विशनाराम जाट अचानक ही जाग उठा और हर एक डिब्बे के गुजरने के साथ आने वाली इस धड़ाम धड़ाम की आवाज को सुनते ही वह सीधा रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ गया. वहां, जाकर जब उसने देखा तो पटरी के ज्वॉइंट पर क्रैक था और ऊपर का हिस्सा टूटकर अलग हो गया था.

जिसके बाद किसान ने इसकी सूचना देने के लिए बायतु रेलवे स्टेशन फोन किया, लिकेन फोन रिसीव नहीं हुआ तो बाड़मेर रेलवे स्टेशन को सूचना दी. इसके बाद उसने अपने भाई नारायण राम को सूचित किया. वहीं, भाई की मदद से किसाने ने बाड़मेर-जोधपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने पटरी का मुआयना किया और यहां से गुजरने वाली दो ट्रेनों को मौके पर रोक दिया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने अस्थाई तौर पर पटरी को रिपेयर किया और ट्रेन को जीरो की स्पीड से गुजारा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी समेत कर्मचारी भी मौजूद थे.

बाड़मेर. जिले के बायतु-भीमरलाई रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल, बुधवार को सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट की जगह अचानक पटरी क्रैक हो गई. जिसकी वजह से पटरी के बीच 5 इंच का गैप हो गया. हालांकि, इसको एक किसान ने देख लिया जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने पटरी को दुरुस्त किया.

दरअसल, बायतु-भीमरलाई स्टेशन के बीच माधासर गांव की सरहद के नजदीक कव्वाली कटन के पास किलोमीटर संख्या 782 4/5 पर बुधवार सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट के ऊपर अचानक क्रेक आ गया. जिसकी वजह से पटरी का करीब 5 इंच का हिस्सा टूट कर गिर गया. बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली लोकल ट्रेन जब यहां से गुजरी तो जोरदार धड़-धड़ की आवाज आनी शुरू हो गई. इस आवाज को सुनते ही पास की ढाणी में सो रहा किसान पुनमाराम पुत्र विशनाराम जाट अचानक ही जाग उठा और हर एक डिब्बे के गुजरने के साथ आने वाली इस धड़ाम धड़ाम की आवाज को सुनते ही वह सीधा रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ गया. वहां, जाकर जब उसने देखा तो पटरी के ज्वॉइंट पर क्रैक था और ऊपर का हिस्सा टूटकर अलग हो गया था.

जिसके बाद किसान ने इसकी सूचना देने के लिए बायतु रेलवे स्टेशन फोन किया, लिकेन फोन रिसीव नहीं हुआ तो बाड़मेर रेलवे स्टेशन को सूचना दी. इसके बाद उसने अपने भाई नारायण राम को सूचित किया. वहीं, भाई की मदद से किसाने ने बाड़मेर-जोधपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने पटरी का मुआयना किया और यहां से गुजरने वाली दो ट्रेनों को मौके पर रोक दिया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने अस्थाई तौर पर पटरी को रिपेयर किया और ट्रेन को जीरो की स्पीड से गुजारा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी समेत कर्मचारी भी मौजूद थे.

Intro:Body:क्रेक रेल्वे ट्रेक से गुजरी ट्रेन, हादसा होते होते टला।
धड़ धड़ की आवाज सुनकर पटरी पर दौड़ आया किसान। सजगता से बड़ा हादसा टला। बायतू- भीमरलाई स्टेशन के बीच रेलवे पटरी फैक्चर। अधिकारियों को मौके से दी घटना की सूचना। रोक रोक कर ट्रेनों को गुजारा।
बायतु-भीमरलाई स्टेशन के बीच माधासर गांव की सरहद के बीच कव्वाली कटन के पास किलोमीटर संख्या 782 4/5 पर बुधवार सुबह रेलवे पटरी के ज्वाइंट के ऊपर अचानक क्रेक आ गया तथा पटरी का करीब 5 इंच का टूट कर गिर गया। बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली लोकल ट्रेन जब यहां से गुजरी तो जोरदार धड़-धड़ की आवाज आनी शुरू हो गई। इस आवाज को सुनते ही पास की ढाणी में सो रहा किसान पुनमाराम पुत्र विशनाराम जाट अचानक ही जाग उठा तथा प्रत्येक डिब्बे से गुजरने के साथ आने वाली इस धड़ाम धड़ाम की आवाज को सुनते ही वह सीधा रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ गया। वहां जाकर जब उसने देखा तो पटरी के ज्वाइंट पर क्रैक था तथा ऊपर का हिस्सा टूटकर अलग हो गया था। उसने मामले की सूचना देने के लिए बायतु रेलवे स्टेशन फोन किया मगर से फोन रिसीव नहीं हुआ तो बाड़मेर रेलवे स्टेशन को सूचना दी तथा उसके बाद उसने अपने भाई नारायण राम को सूचना दी की मदद से बाड़मेर व जोधपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी। अधिकारी और कर्मचारी मौके पर सूचना के करीब एक घंटे बाद मौके पर रेलवे कर्मचारी अधिकारी पहुंच गए। तब उसने मौका स्थिति से अधिकारियों को अवगत करवाया इसके बाद यहां से गुजरने वाली दो ट्रेनों को मौके से घटनास्थल से पहले रोक दिया तथा जीरो की स्पीड में यहा से गुजारा गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने अस्थाई तौर पर एक बार पटरी को रिपेयर किया। इस समय मौके पर कर्मचारी व अधिकारी मौजूद है। इसी रास्ते थार एक्सप्रेस भी निकलने वाली थी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.