बाड़मेर. जिले के बायतु-भीमरलाई रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल, बुधवार को सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट की जगह अचानक पटरी क्रैक हो गई. जिसकी वजह से पटरी के बीच 5 इंच का गैप हो गया. हालांकि, इसको एक किसान ने देख लिया जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने पटरी को दुरुस्त किया.
दरअसल, बायतु-भीमरलाई स्टेशन के बीच माधासर गांव की सरहद के नजदीक कव्वाली कटन के पास किलोमीटर संख्या 782 4/5 पर बुधवार सुबह रेलवे पटरी के ज्वॉइंट के ऊपर अचानक क्रेक आ गया. जिसकी वजह से पटरी का करीब 5 इंच का हिस्सा टूट कर गिर गया. बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली लोकल ट्रेन जब यहां से गुजरी तो जोरदार धड़-धड़ की आवाज आनी शुरू हो गई. इस आवाज को सुनते ही पास की ढाणी में सो रहा किसान पुनमाराम पुत्र विशनाराम जाट अचानक ही जाग उठा और हर एक डिब्बे के गुजरने के साथ आने वाली इस धड़ाम धड़ाम की आवाज को सुनते ही वह सीधा रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ गया. वहां, जाकर जब उसने देखा तो पटरी के ज्वॉइंट पर क्रैक था और ऊपर का हिस्सा टूटकर अलग हो गया था.
जिसके बाद किसान ने इसकी सूचना देने के लिए बायतु रेलवे स्टेशन फोन किया, लिकेन फोन रिसीव नहीं हुआ तो बाड़मेर रेलवे स्टेशन को सूचना दी. इसके बाद उसने अपने भाई नारायण राम को सूचित किया. वहीं, भाई की मदद से किसाने ने बाड़मेर-जोधपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने पटरी का मुआयना किया और यहां से गुजरने वाली दो ट्रेनों को मौके पर रोक दिया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने अस्थाई तौर पर पटरी को रिपेयर किया और ट्रेन को जीरो की स्पीड से गुजारा. इस दौरान रेलवे के अधिकारी समेत कर्मचारी भी मौजूद थे.