बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर में अब बाइक सवारों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट की अनिवार्यता से रूबरू होना पड़ रहा है. शहर की नई यातायात प्रभारी डिंपल कवर इन दिनों शहर के चौराहों पर लोगों को समझाइश और चालान के दौर से रूबरू करवा रही है. बाड़मेर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यातायात प्रभारी इन दिनों सक्रिय नजर आ रही है.
यातायात प्रभारी डिंपल कवर के अनुसार शहर में यातायात नियमों की अवहेलना न हो, साथ ही सड़क हादसों पर लगाम लगे और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. इसी को ध्यान में रखकर यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोटा: ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए किया अनोखा प्रयोग
उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड, किसान छात्रावास, चौहटन चौराहा, सिणधरी चौराहा, मल्लिनाथ सर्किल और कॉलेज रोड के साथ ही कई अन्य स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों के द्वारा बिना हेलमेट, बिना नंबरी वाहन चालकों के साथ बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों और वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग में लेने ओवर स्पीड शराब का सेवन कर वाहन चलाने समेत नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 50 से 60 चालान काटे जा रहे हैं.