बाड़मेर. इन दिनों बाड़मेर जिला मुख्यालय शहर का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. जिसमें आरएसी के जवान बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड केके होटल के पास दुकान के अंदर घुस कर व्यापारी को बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों आपस में जबरदस्त तरीके से धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. इसमें समय परिवर्तन होने के बाद 5 बजे तक कपड़े का दुकानदार दुकान बंद नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर आरएसी के जवान और व्यापारी में झड़प हो जाती है. वीडियो में दिखाया जा रहा कि किस तरीके से आरएसी के जवान दुकान के अंदर घुसकर व्यापारी को बाहर खींचकर निकाल रहा है.
पढ़ें: इंसानियत का बेरहम चेहरा : आपसी विवाद में पड़ोस के पालतू कुत्ते के काट डाले तीन पैर...देखें VIDEO
इसी दौरान देखते ही देखते दुकान के आगे लोगों की भीड़ लग गई. इस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर व्यापारी लगातार आरएसी पर निशाना साध रहे हैं. जिसमें लिख रहे हैं कि किस तरीके से व्यापारी के साथ आरएसी के जवान बदसलूकी कर रहे हैं. साथ ही यह भी लिखा जा रहा है कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अगर किसी दुकानदार ने बंद नहीं किया है तो उसके खिलाफ जुर्माना हो सकता है.
इस तरीके से आरएसी के जवान किसी दुकानदार के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं. वहीं, व्यापारी की ओर से इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है. लेकिन यह वीडियो जरूर सुर्खियों में बना हुआ है.