बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कई दिनों तक जनता के बीच रहे. ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र में पशुपालकों की मुख्य समस्या थी कि पशु चिकित्सालय नहीं था जिस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक साथ तीन पशु चिकित्सा उप केंद्र स्वीकृत किए गए है.
स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के क्षेत्र में गत दौरों के दौरान आमजन की मांग पर खिंपसर, खारापार और साजियाली रूपजी राजा बेरी में पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत होने से आस-पास गांवों के पशुपालकों को लाभ मिलेगा.
पूर्व प्रधान लक्ष्मण राम डेलू और खिम्पसर सरपंच प्रतिनिधि काना राम जांदू ने बताया कि आमजन की मांग एवं पशुपालकों को हो रही समस्या एवं विधायक की ओर से किए वादे के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर विधनसभा में 3 पशु चिकित्सा उप केन्द्र स्वीकृत किए है.