गुड़ामालानी (बाड़मेर). सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ामालानी के मुख्य बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक एवं किराने की दुकान में अचानक ही आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते भयंकर धुएं के गुबार निकलने लगे और तीन दुकानें इस की चपेट में आ गईं. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इन दुकानों में करीब 1 करोड़ रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के गुड़ामालानी इलाके के मुख्य बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक एवं किराने की दुकान में सोमवार अलसुबह 3 बजे अचानक की दुकान में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इसकी चपेट में तीन दुकानें आ गईं. जिसकी वजह से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका है. वहीं सुबह का समय होने की वजह से लोगों की आवाजाही नहीं होने की वजह से दुकान में लगी आग की भनक किसी को नहीं लगी. जिसकी वजह से दुकानों में रखा करीब एक करोड़ का माल जलकर खाक हो गया.
पढ़ें- अंग्रेजों के जमाने में बनी मेवाड़ा पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, 2 बाइक सहित अन्य जलकर राख
वहीं इस दौरान किसी सज्जन व्यक्ति को जब आग की भनक लगी तो उसने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां में साथ आस पास के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
वहीं आग की वजह से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिसे आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाल कर यह आकलन किया जा रहा है कि ताकि वजह से दुकान में कितना नुकसान हुआ है. इसका पता चल सके, लेकिन अनुमानित बताया जा रहा है कि तीनों दुकानों में करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.